चाकू के बल पर मोबाइल लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

चाकू के बल पर मोबाइल लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
एक बदमाश भागने में रहा सफल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ,  सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हिलसड़-भीखमपुर सड़क पर सोमवार के देर शाम ब्रह्मस्थान गांव के पास भीखमपुर से घर आ रहे एक युवक को घेरकर चाकू का भय दिखाकर उसका मोबाइल लूटकर भाग रहे बाइक पर सवार तीन बदमाशों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़ कर उसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। इस मामले में हिलसड़ एकावन टोला के कासिम अंसारी के पुत्र एहसान अंसारी के आवेदन पर थाने में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

पुलिस ने पकड़े गए दोनों बदमाशों भगवानपुर थाना क्षेत्र के चकमुंदा गांव के अंकित कुमार व नीरज कुमार से पूछताछ करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया। जबकि भागने वाला उनका साथी बदमाश पिपरहियां गांव का हरीश कुमार है।

एहसान अंसारी अपने आवेदन में कहा है कि वह सोमवार की देर शाम भीखमपुर से घर आ रहा था, तभी ब्रह्मस्थान गांव के चिमनी के पास बाइक पर सवार तीनों बदमाशों ने आगे से घेरकर चाकू का भय दिखा उसका मोबाइल लूटकर भागने लगे।

बदमाशों के भागने पर उसने शोर मचाना शुरू किया तो राहगीरों ने उसका पीछा करना शुरू किया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने हिलसड़ बगीचा के पास बदमाशों को पकड़ लिया।

इस दौरान एक बदमाश भागने में सफल रहा, जबकि दो पकड़े गए। लोगों ने दोनों की धुनाई शुरू कर दी। इसकी सूचना तत्काल थाने को दी गई। सूचना मिलते हीं पुलिस पहुंचने पर लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

तलाशी लेने पर उनके पास से युवक की छीनी गई मोबाइल, चाकू व बाइक बरामद हुआ। हिलसड़ बगीचा के आसपास के क्षेत्र में मोबाइल व बाइक छीनने की पहले कई घटनाएं हो चुकी हैं। इससे लोगों में दहशत रहता है।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ में पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं। जल्द हीं मोबाइल छीनने वाले गिरोह का पर्दाफांस कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े

शिलान्‍यास के डेढ़ वर्ष बाद भी दिलशादपुर से हुलेसरा सड़क निर्माण  नहीं हाेने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

बीडीसी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

न्यूज़ पोर्टल ‘आपका हरकारा’ के द्वारा जयशंकर प्रसाद पर ई-परिचर्चा का हुआ आयोजन.

सिधवलिया की खबरें :  युवाओं का आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

रात्रि प्रहरियों की बैठक आगामी चार फरवरी को

आर के करंजिया की पुण्यतिथि पर डेमोक्रेटिक राइटर्स एसोसिएशन की हुई स्थापना

आर्थिक सर्वेक्षण में 9.2% विकास दर होने की जतायी गयी उम्मीद संतोषजनक है,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!