चोरी गयी मूर्ति बरामदगी के बाद ग्रामीणों की बैठक, नई कमेटी के गठन पर चर्चा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिला के मशरक थाना परिसर से सटे प्राचीन राम जानकी शिव मंदिर से चोरी गयी मूर्ति बरामदगी के बाद रविवार को मंदिर परिसर में कमेटी और ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में नई कमिटी के गठन और मंदिर जीर्णोद्धार समेत मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पर विशेष चर्चा की गयी।
बैठक में महंथ राकेश बाबा , नंदन बाबा, दुर्गेश कुमार गुप्ता,रघुवंश सिंह, रविन्द्र सिंह,प्राण सेठ, मुकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार,बजरंग बली दीक्षित समेत अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे। बैठक में सबसे पहले मूर्ति बरामद करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में पुलिस के रवैये पर धन्यवाद प्रस्ताव लाया गया। बैठक में सर्वसम्मति से नयी कमिटी का गठन का प्रस्ताव रखा गया जिस पर सभी की सहमति बनी। वहीं कमेटी ने मंदिर में भूमी दान करने वाले भूमीदाता के परिवार को अध्यक्ष बनानें पर सहमति बनी।
वहीं नये कमेंटी का गठन जल्द से जल्द करने और सीओ को भी कमेंटी में शामिल करने पर चर्चा बनी। आपकों बता दें कि मंदिर कमेंटी में पदेन सचिव के पद पर थानाध्यक्ष ही रहते हैं।उसी तरह महासचिव का पद सृजित कर सीओ को भी कमेंटी में शामिल करने पर चर्चा हुई।
राकेश महंत ने बताया कि मशरक थाना परिसर स्थित राम जानकी शिव मंदिर इस इलाके का ऐतिहासिक मंदिर हैं इस मंदिर में बीते सप्ताह पहले चोरों के द्वारा भगवान राम, मां जानकी और लक्ष्मण की मूर्ति चोरी कर ली गई थी जिसे पुलिस ने बरामद करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया और चोरी गयी मूर्ति बरामद की।
बैठक में चोरी के बाद बरामद मूर्तियों को कोर्ट से रिलीज करानें और प्राण प्रतिष्ठा पर विशेष चर्चा हुई, वहीं मंदिर के जीर्णोद्धार पर भी विशेष चर्चा की गयी। वहीं जल्द ही अगली बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़े
सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक, डीजे बजाने पर प्रतिबंध
दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कैंप का होगा आयोजन
डीजे युक्त वाहनों के परिचालन पर 28 जनवरी तक पूर्ण प्रतिबंध
शहीद कप 2026 के उद्घाटन मैच में दानापुर ने बनारस को 20 रनों से हराया
थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, डीजे और ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण प्रतिबंध
बिहार के 18 जिलों में मौसम विभाग ने कुहासे को लेकर चेतावनी जारी कर दी है

