अग्नी के ताडंव से बाल बाल बचे ग्रामीण

पंचदेवरी के नकटही में 19 घर जले, 10 लाख से अधिक की संपति राख

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

अग्नी के ताडंव से बाल बाल बचे ग्रामीण

 

तीन दमकल की गाड़ी व सैकड़ो ग्रामीणों को सहयोग से तीन घंटे बाद आग पर पाया जा सका काबू

 

पंचदेवरी के नकटहीं में लगी आग को बुझाते ग्रामीण व दमकल के कर्मी

पंचदेवरी,  कटेया थाना क्षेत्र के नकटही गांव में गुरुवार को लगी भीषण आग में 50 हजार नगदी, शादी के सामान, जेवर, मोटर साइकिल, कपड़ा, साइकिल, अनाज लाखों रुपये के अन्य सामान सहीत 19 घर जलकर राख हो गए। इस अगलगी में 10 लाख रुपए से अधिक की संपति जलकर राख हो गई । सैकड़ों ग्रामीणों व तीन दमकल के सहयोग से तीन घंटा बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर नकटही गांव निवासी रामचन्द्र भगत के घर में अचानक आग लग गयी। देखते हीं देखते इस आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जबतक लोग कुछ समझ पाते। आग से 19 घर जलकर राख हो गए। अग्निपीड़ितों में सीताराम भगत, धर्मेंद्र भगत, सोनेलाल भगत, हरेराम भगत, जयराम भगत, मुकेश भगत, राकेश भगत, श्रीकांत भगत, फौदार भगत, प्रभु भगत, लक्ष्मण भगत, दीनानाथ भगत, नंदलाल भगत, रंजीत भगत, रामचन्द्र भगत शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि रामचंद्र के परिजन गेहूं की कटनी के लिए खेत में गए हुए थे । घर के अंदर रखे एक सिलेंडर फट कर विध्वंस हो गया। जिसके बाद आग ने भयावह रूप ले लिया। सिलेंडर का एक टुकड़ा घटनास्थल से एक सौ मीटर की दूरी पर खेत मे जाकर गिरा। कुछ देर बाद बाइक की टंकी फट गई । जिससे आग और बिकराल रूप ले लिया । लोगों ने बताया कि कई घरों में शादी का उत्सव था, जिसके लिए खरीदारी कर समान को घर में ही रखा गया था। इस आग ने शादी के लिए व्यवस्थित किए गए सामान को भी जलाकर राख कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ तरुण कुमार रंजन, सीआई सतेंद्र सिंह, अपर थानाध्यक्ष आलोक गुप्ता, मुखिया अशोक प्रसाद गुप्ता, डीलर जयराम गुप्ता, समाजसेवी संदीप पुष्पक ,राकेश सिंह गोखुल सिंह मौके पर पहुंच कर पीड़ितो का हाल जाना। सीओ ने कहा कि अगलगी में हुई क्षती का आकलन किया जा रहा है। जांच के बाद पीड़ितो को उचित मुआवजा दिया जाएगा। वहीं स्थानीय मुखिया ने तत्काल सभी अग्नि पीड़ितों को चुरा मीठा मुहैया करवाया ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!