Breaking

vivo t2 5g with 64mp ois camera and 44w fast charging goes on sale in india – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

पिछले सप्ताह चाइनीज टेक कंपनी Vivo की ओर से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में दो बजट स्मार्टफोन्स Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G पेश किए गए थे, जिनमें से पहले मॉडल की सेल आज शुरू हो रही है। इस स्मार्टफोन को कंपनी पावरफुल प्रोसेसर, फुल HD+ डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी के साथ लेकर आई है। नए वीवो स्मार्टफोन को शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। 

Vivo T2 5G की भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है, जो इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट का प्राइस है। इसके अलावा दूसरे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट को ग्राहक 20,999 रुपये में खरीद पाएंगे, हालांकि पहली सेल के दौरान इन दोनों ही वेरियंट्स पर खास डिस्काउंट्स और ऑफर्स का फायदा मिलने वाला है। ये फोन विलॉसिटी वेव और नाइट्रो ब्लेज कलर ऑप्शंस में उतारे गए हैं। 

सबसे धांसू कैमरा वाली Vivo X90 सीरीज लॉन्च को तैयार, क्या ऐपल-सैमसंग को मिलेगी टक्कर?

ऐसे भुगतान करने पर मिलेगा डिस्काउंट

वीवो के नए स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव हैं और इन्हें कम कीमत पर खरीदने के लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए भुगतान करना होगा। कंपनी ने बताया है कि HDFC बैंक, ICICI बैंक और SBI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के साथ EMI और Non-EMI भुगतान करने की स्थिति में 1,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा फोन 3 महीनों तक नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। डिस्काउंट के चलते दोनों वेरियंट्स की कीमत क्रम से 17,499 रुपये और 19,499 रुपये रह जाएगी। 

ऐसे हैं Vivo T2 5G के स्पेसिफिकेशंस

वीवो के नए 5G स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। इस डिस्प्ले में 2400×1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के अलावा 1300nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोSD कार्ड से जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह Android 13 पर आधारित FunTouchOS के साथ आता है। 

एकसाथ दो धांसू 5G फोन लाई Vivo, गजब फीचर्स और कीमत केवल 12,999 रुपये से शुरू

कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर पैनल पर 64MP मेन सेंसर OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है, वहीं 2MP बोकेह सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo T2 5G में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन में बड़ी 4,500mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जिसे 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। ऑथेंटिकेशन और स्क्रीन-लॉक के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!