सीवान में पुलिस को देखकर भाग रहा था, अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा

सीवान में पुलिस को देखकर भाग रहा था, अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान में दातुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था युवक,करंट लगने से मौत

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान में शनिवार की रात करीब 9:00 बजे पुलिस को देख कर भाग रहे एक शराब तस्कर को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर ही शराब तस्कर की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के रामनगर के समीप की है। वहीं घटना में अभी शराब तस्कर की पहचान नहीं हो पाई है।

दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो बाइक सवार शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए बाइक पर शराब लेकर जा रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस बाइक सवार दोनों शराब तस्करों की पीछा करना शुरू कर दिया। बता दें कि पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने की कोशिश में बाइक सवार शराब तस्कर सामने से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गया। जिस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरा शराब तस्कर मौके से अपना बाइक लेकर भागने में सफल हो गया। घटना में मृतक शराब तस्कर की शव को नगर थाने की पुलिस अपने कब्जे मैं लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल लेकर आई है।

मृतक शराब तस्कर के शरीर से निकले कई शराब के बोतल

बता दें कि मृतक शराब तस्कर के शरीर से कई बोतल विदेशी शराब पाए गए है। शराब तस्कर शराब को अपने शरीर में सेलोटेप से बांधकर तस्करी के लिए लेकर जा रहा था। तभी इसकी भनक नगर थाने की पुलिस को लग गई। बताते हैं कि पुलिस को आते देख दोनों शराब तस्कर तेजी से अपना बाइक लेकर भागने लगे तभी यह घटना हो गई।

मृत तस्कर के शरीर से निकल गई बोतल विदेशी शराब

हादसे के बाद सड़क पर खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़े शराब तस्कर के जब शरीर की तलाशी ली गई तो उसके शरीर में सेलो टेप से चिपका रखें दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद किए गए। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शराब तस्कर के शरीर से किस प्रकार विदेशी शराब की बोतले निकल रही है जिसे कपड़े के अंदर टेप से चिपका रखा था।

कहते हैं नगर थानाध्यक्ष

घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित ने बताया कि दो शराब तस्करों की शराब तस्करी करने की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस को देखकर तेज गति में दोनों बाइक सवार शराब तस्कर भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस उनका पीछा कर रही थी इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गए। हादसे में एक तस्कर की मौत हो गई है जबकि दूसरा शराब तस्कर मौके से फरार हो गया है मामले की जांच चल रही है।

सीवान में दातुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था युवक,करंट लगने से मौत

सीवान में आज अहले सुबह करीब 7:00 बजे दातुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा एक युवक को हाईटेंशन करंट लगने से झुलस कर मौत हो गई है। घटना में युवक की मृत्यु होने के बाद आक्रोशित लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीवान पैगंबरपुर मुख पथ को घंटों की देरी से बाधित कर दिया है जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हो गई है। घटना में आक्रोशित लोग विभाग के वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाकर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने और लापरवाह बिजली विभाग के जिम्मेवार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हैं। मामला जिले की दारौंदा थाना क्षेत्र के भोह छपरा गांव की है। वहीं घटना में मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के भोह छपरा गांव निवासी स्व.भुटेली महतो का 35 वर्षीय राजकुमार महतो के रूप में हुई है।

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया की राजकुमार महतो सुबह में शौच करने के लिए खेत में नहर के किनारे गए हुए थे। लौटने के दौरान एक पेड़ पर चढ़कर दातुन तोड़ने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में उठाकर स्थानीय लोगों के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मृतक के शव को लेकर वापस लौटे लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। दरअसल लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग का जर्जर तार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। पेड़ पौधों पर लटक रहा है भूमि से मात्र 8 से 10 फीट की दूरी पर तार मौत को दावत दे रहा है। बताया की पेड़ पहले से ही 33 हजार तार के संपर्क में था।

घंटों रहा सड़क जाम मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर कराया शांतसीवान पैगंबरपुर मुख्य पथ घंटों पारित होने के बाद मौके पर पहुंची दरौंदा थाने की पुलिस ने विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे लोगों को काफी देर तक समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद लोगों की भीड़ समाप्त हुई।

जिसके बाद यातायात सुचारू ढंग से काम करने लगा। घटना में दरौंदा थाने के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा गया है मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात कहने के बाद जाम को हटाया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!