मशरक में कचरा प्रबंधन यूनिट का  हुआ उद्घाटन

मशरक में कचरा प्रबंधन यूनिट का  हुआ उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत किया गया है निमार्ण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के ठोस व गीला कचरा प्रबंधन परियोजना का उद्घाटन बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह,बीडीओ मो आसिफ और डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्धाटन किया गया । वही नारियल फोड़कर अपशिष्ट ढोने वाली इ-रिक्शा व ठेला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य डुमरसन पंचायत को स्वच्छ रखना है। प्रत्येक वार्ड में एक ठेला दिया गया,जिसमें 8 डब्बा,चार सूखा और चार गीला के लिए।वहीं एक इ-रिक्सा जो कि सभी कचरे को समुचित जगह पर लाकर रखेगा।इस कार्य के लिए हर वार्ड में बहाली की गयी है। मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, मुखिया संघ अध्यक्ष व मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मौके पर मुखिया बच्चा लाल साह ने विधायक और बीडीओ को पंचायत में आकर उद्घाटन करने के लिए धन्यवाद दिया वहीं उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि मेरा पंचायत स्वच्छ रहे। स्वच्छ गांव समृद्ध बिहार, आओ सब मिलकर बनाएं स्वच्छ बिहार।इसके लिए पंचायत के सभी घरों में दो डस्टबिन दिया जाएगा वहीं सवेरे-सवेरे आपके घर के सामने कचरा लेने के लिए सफाई कर्मी ठेला लेकर जायेगा और सिटी बजायेगा। आपको रोज के डस्टबिन में जमा कचरा को ठेला में डालना है।

इस दौरान बीडीओ मो आसिफ ने कहा कि लोग कचरा यत्र-तत्र नहीं फेंककर कूड़ेदान में ही डालें। तभी आपका घर व गांव स्वच्छ और साफ दिखेगा। स्वच्छ गांव होगा तो बीमारियों के प्रकोप से भी बचेंगे। विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि गांवों में फैल रहे कचरे का

समुचित निपटारा हो इसकेे लिए सरकार सजग हैं जिसके लिए गांवों में घरों से कचरा उठाने और उसका समुचित निपटारा के लिए आज उद्घाटन किया गया पर कचरा प्रबंधन का सारा सिस्टम महिलाओं के सजगता और जागरूक होने से ही सफल होगा। उन्होंने ग्रामीण इलाके के महिलाओं से निवेदन किया कि आप सभी घरों के कचरे को प्रतिदिन ठेले में लगे डब्बे में ही डालें।

यह भी पढ़े

क्या इंटरनेट हमसे बहुत कुछ छुपा रहा है?

मशरक की खबरें :  बाइक दुर्घटना में मां बेटी घायल,  रेफर

रूश्दी पर हुए हमले ने एक बार फिर उस असहज कर देने वाली सच्चाई को सामने ला दिया है,कैसे?

रघुनाथपुर देवी माई मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के छठियार पर विशाल भंडारा आयोजित

ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!