सोशल मीडिया पर हथियार लहराना युवक को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

 

सोशल मीडिया पर हथियार लहराना युवक को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भागलपुर सोशल मीडिया पर हथियार लहराना युवक को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को कंबाइन बिल्डिंग स्थित संयुक्त प्रमंडलीय भवन में प्रेस वार्ता आयोजित कर नगर डीएसपी- 2 राकेश कुमार ने गिरफ्तारी की जानकारी दी।नाथनगर थाना एवं मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के दो मामले को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित कर डीएसपी ने बताया कि हथियार के साथ दो युवक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो का सत्यापन कर नाथनगर पुलिस ने युवक की पहचान की गई।

इसके बाद छापामारी करते हुए एक देसी कट्टा के साथ चंदन को गिरफ्तार किया गया। चंदन के निशानदेही पर वीडियो में शामिल आरोपी सन्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है।वहीं, मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के गोलहू इलाके में बासा पर देसी कट्टा के साथ एक युवक की जानकारी मिली। जिसके बाद मधुसुदनपुर थाना अध्यक्ष सफदर अली के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी करते हुए एक देसी कट्टा एवं एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान भवेश यादव के रूप में की गई है। जबकि नाथनगर इलाके से गिरफ्तार आरोपी राधे हरि के पुत्र सन्नी कुमार एवं मनोज लाल के पुत्र चंदन कुमार है।नगर डीएसपी- 2 राकेश कुमार ने आगे बताया कि तीनों के पास से दो देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

दस आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

खगड़िया| खगड़िया पुलिस ने पिछले 24 घंटे के अंदर की गई कार्रवाई में दो देसी कट्टा और एक गोली बरामद की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से विभिन्न मामले में गिरफ्तार किए गए 12 में से 10 आरोपियों को जेल भेज दिया। खगड़िया पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने बताया कि शराब सेवन के मामले में 3, हत्याकांड के एक, हत्या के प्रयास में एक सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

 

यह भी पढ़े

सीतामढ़ी में अपराधियों का आतंक, कोचिंग के शिक्षक पर जानलेवा हमला; कान काटकर हाथ में थमाया

डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

मोतिहारी पुलिस ने अपराध की योजना किया नाकॉम, हथियार सहित दो गिरफ्तार

इस बार भाजपा घोषणा पत्र में क्या-क्या वादे है?

ईरान-इजरायल के तनाव पर भारत ने जताई चिंता

सही समय पर देंगे जवाब- इजरायल

कांग्रेस ने आंबेडकर को लोकसभा चुनाव में दो बार क्यों हराया?

Leave a Reply

error: Content is protected !!