हेमा मालिनी को क्या बोल दिया रणदीप सुरजेवाला?

हेमा मालिनी को क्या बोल दिया रणदीप सुरजेवाला?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

चुनाव आयोग ने रणदीप सुरजेवाला पर लगा दिया बैन

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भाजपा सांसद हेमा मालिनी को लेकर बयान देने के मामले में चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला पर कार्रवाई की है। उनके चुनाव प्रचार पर 48 घंटे की रोक लगा दी गई है। मथुरा से भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिन के खिलाफ बयान देने के मामले में पोल पैनल ने सुरजेवाला और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सुरजेवाला कह रहे थे, लोग अपने विधायक और सांसद को किसलिए चुनते हैं? इसलिए कि वे जनता की आवाज को उठा सकें। हम हेमा मालिनी तो हैं नहीं कि चाटने के लिए बनाते हैं। इस बयान के बाद सुरजेवाला ने सफाई भी दी थी और कहा था कि उनका इरादा हेमा मालिनी का अपमान करने का नहीं था। वायरल वीडियो में बयान के साथ छेड़खानी की गई है।

भाजपा ने इस बायान को लेकर कांग्रेस पर हमला किया था और कहा था कि इस पार्टी के लोगों को महिला का सम्मान करना भी नहीं आता। चुनाव आयोग ने 9 अप्रैल को ही सुरजेवाला से जवाब मांगा था। बता दें कि हेमा मालिनी एक बार फिर मथुरा से चुनावी मैदान में हैं। वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला को कांग्रेस ने राजस्थान से राज्यसभा भेजा था। वह कांग्रेस पार्टी के सीनियर प्रवक्ता भी हैं।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा था, आप पूरी क्लिप देखिए। हम हेमा मालिनी जी का पूरा सम्मान करते हैं। उनकी शादी धर्मेंद्र जी से हुई है और इस नाते वह हमारी बहू हैं। उन्होंने कहा, सार्वजनिक जीवन में हर किसी को लोगें के प्रति जवाबदेह होना चाहिए। चाहें वह मनोहरलाल खट्टर हों या फिर नायब सैनी हों या फिर मैं होऊं। भाजपा खुद महिला विरोधी पार्टी है और यह झूठ का प्रचार करती है।

हेमा मालिनी पर टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर 48 घंटे के लिए प्रचार करने पर रोक लगा दी है। इस दौरान वह कहीं पर भी इंटरव्यू, रोड शो, जनसभा और मीडिया में कोई बयान नहीं दे सकेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मथुरा से सांसद हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी की नेता और मथुरा सांसद हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी की थी। सोशल मीडिया में जब उनका वीडियो वायरल हुआ तो सुरजेवाला ने सफाई दी थी। सुरजेवाला ने कहा था कि मेरा इरादा उनका अपमान करना नहीं था। वीडियो में मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। सुरजेवाला की इस टिप्पणी के बाद चुनाव आयोग ने 9 अप्रैल 2024 को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

सुरजेवाला को जवाब के लिए मिला था 11 अप्रैल तक का समय

चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से अपने नेताओं द्वारा सार्वजनिक चर्चा के दौरान महिलाओं के सम्मान को बनाए रखने का की कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी मांगी थी। सुरजेवाला को जवाब के लिए 11 अप्रैल और खरगे को 12 अप्रैल तक का समय दिया गया था।

हरियाणा में प्रचार के दौरान सुरजेवाला द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से सुरजेवाला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि इससे पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं में सार्वजनिक चर्चा के दौरान महिलाओं के सम्मान को सुनिश्चित किया जा सकेगा।

आलोचना के बाद सुरजेवाला ने दी थी सफाई

आयोग ने यह भी कहा था कि चुनाव अभियान को महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार के अपमान का मंच नहीं बनने दिया जा सकता है। हालांकि आपत्तिजनक टिप्पणी पर आलोचना के बाद सुरजेवाला ने कहा कि उनका इरादा अभिनेत्री व नेता का अपमान करना नहीं था। इधर, भाजपा सांसद हेमामालिनी ने कहा कि विपक्ष को प्रधानमंत्री मोदी से महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए। वे कम लोकप्रिय लोगों को निशाना बनाने से फायदा नहीं होने के कारण केवल लोकप्रिय लोगों को निशाना बनाते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!