What is written in Sanskrit on IPL trophy Know the meaning ahead of CSK vs GT IPL 2023 Final at Narendra Modi Stadium Ahmedabad

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2023 बिलकुल अंतिम पड़ाव पर है। रविवार को 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस (जीटी) खिताब के लिए भिड़ेंगी। दोनों की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टक्कर होगी। जीटी डिफेंडिंग चैंपियन है। उसकी नजर अपने खिताब का बचाव करने पर होगी। वहीं, धोनी ब्रिगेड पांचवीं बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की फिराक में होगी। जो भी टीम विजयी परचम फहराएगी, उसे प्राइज मनी के अलावा चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी।

आईपीएल ट्रॉफी देखने में काफी दिलकश और खूबसूरत है। लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रॉफी पर संस्कृत में एक श्लोक लिखा है। संस्कृत में लिखे शब्दों का संबंध टूर्नामेंट से है, जिसे जानकर आपकी बांछें खिल जाएंगी। ट्रॉफी पर संस्कृत में ‘यत्र प्रतिभा अवसरा प्राप्नोतिहि’ लिखा है। इसका मतलब है जहां प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है। बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। तब से अनेक खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिला, जिन्होंने ना सिर्फ इस टूर्नामेंट बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना जलवा बिखेरा।

आईपीएल 2023 का कारवां 31 मार्च को शुरू हुआ था, जो करीब दो महीने बाद अपनी मंजिल पर पहुंच रहा है। फाइनल मैच में कई कीर्तिमान बनने सकते हैं। चेन्नई की टीम अगर ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही तो वो सबसे अधिक बार चैंपियन बनने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। मुंबई फिलहाल टूर्नामेंट में सर्वाधिक 5 बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम है। यह धोनी का बतौर खिलाड़ी 250वां मैच होगा, जो रिकॉर्ड है। वह 11 आईपीएल फाइनल खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। वहीं, पांड्या पलटन जीतने में सफल रही तो वो खिताब डिफेंड करने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। उससे पहले चेन्नई और मुंबई ने यह कमाल किया है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!