मुंबई में 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी तो बिहार में पसरा मातम.

मुंबई में 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी तो बिहार में पसरा मातम.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

मुंबई के कुर्ला नेहरू नगर में सोमवार को चार मंजिला इमारत गिर गया. जिसके मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की बात सामने आ रही है. इन मजदूरों में बिहार के रहने वाले भी कई शामिल हैं. जानकारी के अनुसार छपरा के तरैया के रहने वाले 10 मजदूर भी इस दुर्घटना में मलबे के नीचे दब गये. तरैया के चैनपुर खराटी गांव के महादलित बस्ती में मंगलवार की सुबह जैसे ही घटना की सूचना मिली कोहराम मचा गया.

10 दिन पहले भी गये कुछ लोग मुंबई

परिजनों ने बताया कि कुछ लोग छह माह से तथा कुछ लोग मात्र 10 दिन पहले रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करने मुंबई गये थे. चैनपुर खराटी गांव के नौ तथा राजवारा के एक व्यक्ति की मलबे में दब जाने की सूचना उनके परिजनों से मिली है.

चैनपुर खराटी गांव के ये लोग आए चपेट में

चैनपुर खराटी गांव के जय नारायण मांझी के 26 वर्षीय पुत्र बिनोद मांझी, ललिन्द्र बांसफोर के 23 वर्षीय पुत्र गुड्डू बांसफोर, भोला बांसफोर 30 वर्षीय पुत्र अजय बांसफोर की मौत हो जाने की सूचना है. वहीं रामाधार मांझी के चार पुत्रों में एक की जख्मी तथा एक के लापता हो की सूचना परिजन दे रहे है.

रोते बिलखते परिजन

रोते बिलखते परिजन

जख्मी और लापता की पहचान

जख्मी में रामाधार मांझी के 36 वर्षीय पुत्र संजय मांझी व स्व. हजारी बांसफोर के 38 वर्षीय पुत्र चैत बांसफोर शामिल है. वहीं लापता में रामाधार मांझी के 26 वर्षीय पुत्र पप्पू मांझी, 22 वर्षीय राहुल मांझी,20 वर्षीय बिरजू मांझी तथा स्व. शुभ नारायण मांझी के 32 वर्षीय पुत्र अखिलेश मांझी तथा राजवारा गांव के केवल राम के 35 वर्षीय पुत्र महेश राम शामिल है. लापता अखिलेश मांझी के भाई शम्भू मांझी ने बताया कि मोबाइल पर किसी दूसरे व्यक्ति से बात करने पर जानकारी मिली कि जेसीबी से ढहे मलबे को हटाने का काम चल रहा है.

रोते बिलखते परिजन

रोते बिलखते परिजन

हादसे में 10 लोगों के मलबे में दबने की सूचना

चैनपुर खराटी गांव के नौ व राजवारा के एक व्यक्ति की हादसे में दबने की सूचना मिलते ही दोनों गांवों में परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. हादसे में 10 लोगों के मलबे में दबने की सूचना के बाद भी मंगलवार दोपहर तक परिजनों की सुध लेने न तो प्रशासन के कोई पदाधिकारी पहुंचे न कोई जनप्रतिनिधि. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. उधर मुंबई में मौके पर से कई लोगों को मलबे के नीचे से बाहर निकाला गया. लेकिन उनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!