बिहार के  सारण में  बन्धायकरण के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम 

 

बिहार के  सारण में  बन्धायकरण के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

एसडीओ बिनोद तिवारी और मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने पहुंच मामले को कराया शांत

 

श्रीनारद मीडिया,  विक्की बाबा, मशरख, सारण  (बिहार )

 

बिहार के सारण जिले के मशरक पीएचसी समेत नये थानाध्यक्ष के लिए शुक्रवार और शनिवार का दिन बेहद बुरा साबित हुआ। शुक्रवार की दोपहर पीएचसी में बन्धयाकरण के दौरान एक महिला की मौत हो गई वही अस्पताल प्रशासन ने महिला की जांच पड़ताल के दौरान बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया जहां सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक मशरक थाना क्षेत्र के सेमरी सौनौली गांव निवासी रामनाथ राम की 30 वर्षीय बेटी रीना देवी थी जिसकी शादी मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असोइया गांव निवासी भोला राम से हुई थी।मृतक को चार छोटे छोटे बच्चे हैं।मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।वही भगवान बाजार थाना पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप, डॉ अर्जुन कुमार साह, अर्जुन कुमार,दिलीप कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। परिजनों द्वारा मृतक के शव को एम्बुलेंस से लाकर मशरक थाना के गेट पर खड़ा कर हो हंगामा शुरू कर दिया मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने परिजनों को समझाना शुरू किया पर परिजनों ने तत्काल पीएचसी में जाकर चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती को घेर परिसर में ही हंगामा करने लगे मौके पर परिजनों द्वारा सरकारी मुवाअजा और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग को लेकर अड़ गए। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल के साथ हंगामा मचा रहे परिजनों को समझाना शुरू किया। पर हंगामा कर रहे लोग घंटो तक मानने को तैयार नहीं थे।वही परिजन सैकड़ों महिला पुरुष के साथ पूरी रात थाना परिसर में ही धरने बैठें रहें। थाना पुलिस ने विशेष बल लगाया और वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी।दूसरे दिन शनिवार की सुबह शव थाना के सामने एम्बुलेंस में पड़ा रहा और परिजन ग्रामीणों के साथ थाना परिसर के अंदर और बाहर बैठे हुए हैं। मौके पर इसुआपुर जिला पार्षद गीता सागर, सुधीर राम, विकास कुमार,मंटू राम, परमेश्वर राम, सुधीर राम, कृष्णा राम ने पहुंच मामले में पहल किया तब तक प्रदर्शनकारियों ने पीएचसी में स्वास्थय सुविधाओं को ठप्प कर एस एच-73 और 90 के तीन मुहाने पर महावीर चौक बस स्टैंड को पूरी तरह जाम कर दिया जिससे दोनों तरफ की हाइवे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घंटों मुख्य सड़क के बीचों-बीच शव से लदा एम्बुलेंस खड़ी कर प्रशासन विरोधी नारेबाजी करने लगे। मौके पर एसडीओ बिनोद कुमार तिवारी, डीएसपी इंद्रजीत बैठा,सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पानापुर थानाध्यक्ष मो जकरिया, तरैया, इसुआपुर ने दल बल के साथ पहुंच प्रदर्शकारियों को समझाया बुझाया पर वे परिजन के एक परिवार को नौकड़ी और पचास लाख रुपए मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। घंटों जाम को मौके पर पहुंचे जदयू के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह ने भी समझाया बुझाया। डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने पुलिस बल की मौजूदगी में दंडात्मक कारवाई करते हुए दो प्रदर्शनकारी को गिरफ्तार‌ कर लिया और प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दिया। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि महिला की बन्धायाकरण के दौरान हालत गंभीर हो गयी थी जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था वही उसकी मौत हो गई परिजनों को सरकारी मुवाअजा दिलवाने का भरोसा जताया गया था पर दूसरे थानों के कुछ अवांछनीय तत्वों ने भीड़ को उसका कर हंगामा करना शुरू कर दिया।दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया जायेगा।

यह भी पढ़े 

नर्सिंग छात्राओं से बंद कमरे में गंदा काम, प्राइवेट पार्ट छुकर किया सहनशक्ति टेस्‍ट

शिवरात्रि मेला देखकर लौट रही नाबालिग से चार युवकों ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने दो  को किया गिरफ्तार 

देश में 83 दिन बाद मिले सर्वाधिक कोरोना मरीज, कई हिस्‍सों में लॉकडाउन की वापसी

EPF Account से लिंक कराना चाहते हैं नया बैंक खाता? जानिए क्या है इसका प्रॉसेस

सेल्सटैक्स विभाग के सरकारी भवन के नवीकरण के लिए तीन लाख रुपये की मांग अधीक्षण अभियंता को पड़ा महंगा 

टीबी दिवस को लेकर मार्च महीने में चलेगा जागरूकता अभियान, चिह्नित गांवो में मरीज़ों की खोजबीन करना है जरूरी

Raghunathpur:15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे सभी कार्यपालक सहायक

एक ही परिवार के पांच लोगों ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

Leave a Reply

error: Content is protected !!