जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला की मौत

जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला की मौत
स्वजनों ने गला दबाकर हत्या करने का लगाया आरोप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर बाजार में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में हुई मारपीट में एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला के स्वजन गला दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। मृतका संजय चौधरी की पत्नी सरस्वती देवी बताई जाती है। मारपीट में अचेत होने पर स्वजन उसे आननफानन में इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत होने की खबर मिलते हीं स्वजनों में कोहराम मच गया।

इसकी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल एस आई विनोद कुमार पुलिस बलों के साथ अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया और थाना लाया ।

थाना परिसर में हीं पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में मृतका के पति संजय चौधरी ने बताया कि वे लोग शनिवार को अपनी जमीन में करकट का दीवाल बनाकर घेर रहे थे, तभी मदन प्रसाद, दिलीप प्रसाद, ईश्वर प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, दीपक प्रसाद व अन्य लोग पहुंचकर मारपीट करने पर उतारू हो गए। जब मैं और मेरी पत्नी ने इसका विरोध किया तो वे लोग मेरी पत्नी के साथ मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी है।

थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के पति के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।

मृत महिला को दो पुत्र एवं एक पुत्री है । बड़ा पुत्र रोहित चौधरी , छोटा अभिषेक कुमार एवं सबसे छोटी पुत्री लवली कुमारी है । 6

 

18 मार्च को थी घर में शादी

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

18 दिन बाद घर में बजने वाली थी शहनाई लेकिन मारपीट में महिला के मौत से खुशियां गम में बदल गया है । मृतक महिला सरस्वती देवी के पति संजय चौधरी ने बताया कि उनके भतीजा की शादी 6 मार्च को तय है । शादी को लेकर घरों की साफ सफाई का काम चल रहा था । इस दौरान घर के पीछे भाग में करकट लगा पर्दा करने के उद्देश्य से घेरा जा था ।

इसी दौरान उक्त लोग पहुंच मारपीट करने लगे तथा उनकी पत्नी का गला दबा दिए जिससे उनका मौत हो गया । घर में घटना के बाद सबसे बुरा हाल मृतिका की बूढ़ी सास राज कुमारी कुंवर एवं दस वर्षीय पुत्री लवली कुमारी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।

यह भी पढ़े

9 करोड़ से होगा सौर तीर्थ स्थल देव का विकास : डॉ प्रेम कुमार

उत्‍पाद पुलिस ने छह युवकों को किया गिरफ्तार 

जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी को मिला देवर्षि सम्मान 

पाण्डवानी गायन में छत्तीसगढ़ की कलाकार ने सुनाए महाभारत के प्रसंग

108 सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में नेहा ने मारी बाजी 

सिसवन की खबरें :  सिसवन थाना में आयोजित जनता दरबार में चार मामलों का निपटारा

Leave a Reply

error: Content is protected !!