सिसवन की खबरें :  सिसवन थाना में आयोजित जनता दरबार में चार मामलों का निपटारा

सिसवन की खबरें :  सिसवन थाना में आयोजित जनता दरबार में चार मामलों का निपटारा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े 4 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी द्वारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।

 

प्रशासन की देखरेख में हो रहा है मूर्ति का विसर्जन

श्रीनारद मीडिया,  सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के चैनपुर ओपी क्षेत्र में प्रशासन की देखरेख में हो रहा है मूर्ति का विसर्जन। आपको बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बसंत पंचमी के अवसर पर मां शारदे की प्रतिमा का स्थापना किया गया था वही स्थापना के बाद से अब मूर्ति विसर्जन का कार्य शुरू कर दिया गया है।वहीं शनिवार को सिसवन प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत प्रशासन की देखरेख में मूर्ति का विसर्जन किया गया जगह-जगह पर पुलिस बल भी तैनात किए गए थे।

 

रघुनाथपुर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन

श्रीनारद मीडिया,  सिसवन, सीवान (बिहार):

रघुनाथपुर थाना परिसर में जनता दरबार का हुआ। आयोजन आयोजित जनता दरबार में आपसी सहमति बनाते हुए 3 जमीनी विवाद का निपटारा किया गया। वहीं इस जनता दरबार का आयोजन शनिवार को किया गया जिसमें प्रखंड के कई जगह से लोग अपने-अपने जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर पहुंचे।

 

प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित

श्रीनारद मीडिया,  सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित संवाद कक्ष में शनिवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम की अध्यक्षता में किया गया। जहां जिले से मिले निर्देश के आलोक में बैठक के दौरान कल्याणकारी योजनाओं के साथ हो रहे कार्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने कहा कि जो भी विकास कार्यों में समस्याएं थी, संबंधित विभाग के अधिकारी को अवगत करा दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यक्रमों/योजनाओं में आ रही समस्याओं के समुचित एवं ससमय निपटारा हेतु समन्वय प्रयास किया जाएगा। मौके पर अंचलाधिकारी सोनू कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी उषा सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मिथलेश कुमार राम, जीविका के क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन कुमार, प्रखंड समन्वयक डॉ. विमल कुमार, प्रखंड लिपिक सेराजुद्दीन अंसारी के अलावे अन्य कर्मी उपस्थित थे।

 

बीडीओ ने कचड़ा प्रबंधन केंद्र का किया उद्घाटन

श्रीनारद मीडिया,  सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड के उसरी खुर्द पंचायत के धनौती स्थित सरकारी जमीन पर बने कचड़ा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम, मुखिया प्रतिनिधि कलीम खान व अन्य ने विधिवत फीता काट कर किया गया। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि श्री खान ने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत सरकार जब जनता के लिए इतना कुछ कर रही है, तो आम जनता का भी कुछ दायित्व बनता है। कचरा जहां भी बिखरा हुआ मिले सभी को एक जगह जमा करें। इस जमा कचरा का प्रोसेसिंग किया जाएगा तथा जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा। इससे गांव व समाज स्वच्छ रहेगा। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने कहा कि गांव व समाज में एक संदेश जाना चाहिए कि कचरा यत्र-तत्र नहीं फेंके। डस्टबीन में ही कचरा एकत्रित करें।

ताकि स्वच्छता कर्मी उसे उठा सके। कचरा यत्र-तत्र फेंकने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं, जो सीधे नहीं दिखता हैं। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि अपने घर के आगे और गांव को स्वच्छ रखें, सभी लोग घरों के आगे लगे डस्टबिन का ही प्रयोग करें। हमें कचरे को यत्र-तत्र फेंकने की आदत छोड़नी पड़ेगी। हालांकि उद्घाटन से पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ने सभी आगत अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया।

मौके पर आवास पर्यवेक्षक अमरेंद्र कुमार, पीआरएस रौशन कुमार के अलावे वार्ड जितेंद्र कुमार यादव, दूधनाथ राम, सुदामा ठाकुर, सरोज पांडेय, महमद हुसैन, रजिया खातून सहित मुकद्दर अली, योगेंद्र महतो, रामशंकर महतो, शिवजी महतो, रामाश्रय महतो, मुनेश्वर यादव, दिनेश ठाकुर, नागमणि यादव, सुदिस महतो, आशुतोष पांडेय, दिनेश पांडेय व अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

 आईडीए और टीबी फोरम को लेकर की गई विस्तृत चर्चा : जिलाधिकारी

जन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पानापुर की खबरें :  नवपदस्थापित सीओ ने किया योगदान

मशरक के गोपालवाड़ी में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुरू

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!