108 सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में नेहा ने मारी बाजी 

108 सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में नेहा ने मारी बाजी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र (हरियाणा):

हर घर परिवार – सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में सुखबीर सिंह का परिवार प्रथम।

हरियाणा योग आयोग पंचकूला द्वारा आयोग के ऊर्जावान एवं संकल्पित चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य की प्रेरणा से दिनांक 1 से 20 फरवरी 2024 तक आयोजित हर घर परिवार – सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत आयुष विभाग, कुरुक्षेत्र द्वारा जिला उपायुक्त माननीय शांतनु शर्मा, आईएएस के संरक्षण में जिला प्रशासन के सहयोग, महानिदेशक, आयुष विभाग, हरियाणा के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुदेश जाटियान के कुशल मार्गदर्शन में जिला की विभिन्न योग संस्थाओं के सहयोग से आम जन को हरियाणा योग आयोग के इस सूर्य नमस्कार अभियान से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं ।

विभाग का हर अधिकारी व कर्मचारी इस अभियान को सफल बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है। जहां सभी आयुष योग सहायक व्यायाम शालाओं में लोगों को इस अभियान से जोड़कर सूर्य नमस्कार अभ्यास करवा रहे हैं वहीं आयुष विभाग शिक्षा, खेलकूद, पुलिस व अन्य विभागों तथा विभिन्न योग व अन्य संस्थाओं को इस अभियान से जुड़ने के लिए विशेष रूप से प्रेषित कर रहा है । इसी कड़ी में आयुष विभाग द्वारा सूर्य नमस्कार की दो प्रतियोगिताएं द्रोणाचार्य स्टेडियम स्थित योग भवन में आयोजित करवाई गईं ।

विभाग के योग कोऑर्डिनेटर डॉ राज कपूर, हरियाणा योग आयोग द्वारा प्रस्तावित जिला योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रचार समिति के सचिव एवं भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय प्रेस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर, योगासन खेल संघ कुरुक्षेत्र के प्रधान राजेंद्र भारद्वाज, खेल विभाग की एथलैटिक कोच सुमन तथा शिक्षा विभाग के पीटीआई श्याम सुंदर ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया । जिला योग विशेषज्ञ मनजीत ढुल ने बड़े अच्छे ढंग से प्रतियोगिता का संचालन किया । डॉ. राज कपूर, मनजीत ढुल, राजेंद्र भारद्वाज, सुमन एवं श्याम सुंदर ने निर्णायक समिति के सदस्यों की भूमिका निभाई ।

लगातार 108 बार सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की छात्रा नेहा ने प्रथम, नीतू कुमारी ने द्वितीय तथा दीपक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । दूसरी प्रतियोगिता हर घर परिवार – सूर्य नमस्कार में सेक्टर 7 निवासी सुखबीर के परिवार ने प्रथम, गांव घराड़सी के विकास कुमार के परिवार ने द्वितीय तथा आजाद नगर निवासी शिव शर्मा के परिवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

आयुष विभाग की ओर से उपस्थित अतिथियों द्वारा दोनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
आयुष विभाग द्वारा आयोजित 108 सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी।
आयुष विभाग द्वारा आयोजित हर घर परिवार – सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित करते अतिथि गण।
आयुष विभाग द्वारा आयोजित हर घर परिवार – सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी परिवार।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  सिसवन थाना में आयोजित जनता दरबार में चार मामलों का निपटारा

 आईडीए और टीबी फोरम को लेकर की गई विस्तृत चर्चा : जिलाधिकारी

जन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पानापुर की खबरें :  नवपदस्थापित सीओ ने किया योगदान

मशरक के गोपालवाड़ी में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुरू

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!