महिला ने टीकाकरण केन्द्र पर कर ली है कोविशील्ड: डॉ. कुन्दन

महिला ने टीकाकरण केन्द्र पर कर ली है कोविशील्ड: डॉ. कुन्दन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

स्वास्थ्य विभाग की टीम के समक्ष कल्पना ने दी है जानकारी

पति को टीकाकरण की जानकारी नहीं होने से मीडिया में फैली थी अफवाह

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा/रसूलपुर (सारण)।

सारण जिले के एकमा प्रखंड के असहनी गांव की एक महिला को कोविड-19 का टीका लगाए बिना ही वैक्सीनेशन का मोबाइल पर मैसेज आने व वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जारी किए जाने से संबंधित न्यूज मीडिया में आने के बाद मामले की तहकीकात में प्रकरण की सही जानकारी प्रकाश में अब आ गया है। तहकीकात में यह सूचना गलत पायी गई है। महिला कल्पना द्विवेदी ने खुद ही स्वीकार किया है कि उसने कोविशील्ड की पहली डोज की वैक्सीन 23 जून को नगर पंचायत एकमा बाजार के एकारी टीकाकरण केन्द्र पर ली है। वहीं मामले की तहकीकात हेतु शनिवार को एकमा बीडीओ डॉ. कुन्दन द्वारा प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. साजन कुमार को निर्देशित किया गया। इसके बाद प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार के नेतृत्व में एकमा के स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को असहनी गांव पहुंची।
उक्त टीम ने पहुंच कर महिला कल्पना द्विवेदी से मुलाकात में महिला ने खुद स्वीकार किया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के समक्ष कल्पना द्विवेदी ने यह स्वीकार किया कि उसने स्लॉट बुकिंग के बाद कोविड-19 का टीका 23 जून को अपने देवर के साथ एकारी टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच कर टीका लिया है। कल्पना ने बताया कि उनके पति को इसकी जानकारी नहीं होने के चलते उन्हें इस वैक्सीनेशन की जानकारी नहीं थी। चूंकि केन्द्र दूर होने के चलते उसने शुरुआत में टीका नहीं लेने का मन बनाया था। लेकिन बाद में उसने अपने देवर के साथ टीकाकरण केन्द्र पर जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविशील्ड वैक्सीन ले लिया। महिला के पति पश्चिम बंगाल में रहते हैं। हालांकि वह इन दिनों गांव आए हुए हैं। पति को इसकी जानकारी नहीं होने से वैक्सीनेशन होने व उनके द्वारा लिंक से सर्टिफिकेट डाउनलोडिंग का मैसेज सोशल मीडिया पर पति द्वारा डाले जाने से यह अफवाह भी मीडिया में फैल गयी। इसकी जानकारी शनिवार की शाम को बीडीओ डॉ. कुन्दन ने मीडिया के समक्ष साझा किया।
उन्होंने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वे किसी भी तरह के अफवाहों से बचें। कोविड का टीका जरूर लें। कोरोना से बचाव में कोविड का टीका ही सुरक्षा कवच के समान है।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजन कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार आदि अन्य मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़े

भटकती हुई 15 वर्षीय लड़की को चाइल्ड वेलफेयर की टीम ने ले गई छपरा

सारण जिला मे बिजली के आंख मिचौली का खेल अब होगी समाप्त : सांसद रूढ़ी

सीवान के नथनपुरा में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, महिला की मौत, पांच लोग घायल

9 रुपये में घर आएगा LPG सिलेंडर! इस Mobile App पर करें बुकिंग, ये रहा प्रोसेस

बिहार में 37,440 माध्यमिक शिक्षकों की होगी बहाली, हर विषय में रिक्‍त हैं पद; जल्‍द जारी होगा शेड्यूल

Leave a Reply

error: Content is protected !!