सीवान के नथनपुरा में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, महिला की मौत, पांच लोग घायल

सीवान के नथनपुरा में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, महिला की मौत, पांच लोग घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के जी बी नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव में अहले सुबह पूरब जा रही एक मिनी पार्सल ट्रक अनियंत्रित हो कर बिजली के खंभे को तोड़ती हुई घर में घुस गई। जिससे घर में उपस्थित 50 वर्षीय महिला कमला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका पति, बेटा बम बहादुर समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये ।स्थानीय लोगों ने बताया कि जब अनियंत्रित पार्सल ट्रक जब एक मकान को तोड़ते हुए घुसी तो इतना तेज आवाज़ हुई कि पास-पड़ोस के लोग अचानक घबरा गए,उसके बाद सभी लोग दौड़े-दौड़े पहुचे तो देखा गया कि ट्रक घर को तोड़ते घुस गई है, जिसमें कमला देवी की मौत हो गई।
लोगों ने बताया कि डाक पार्सल की मिनी ट्रक पटना की तरफ जा रही थी. उसी क्रम में यह हादसा हुआ है।हालांकि इस हादसे में पार्सल ट्रक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे सीवान के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।


हादसे से गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए रोड जाम भी किया था।परंतु बड़हरिया के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह,जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल,सिवान एसडीएम,,जी बी नगर पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, पचरूखी अंचलाधिकारी आदि गणमान्य लोगों के समझाने पर रोड जाम को हटा दिये।
बड़हरिया के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर सिवान एसडीएम , पचरुखी अंचलाधिकारी , कार्यपालक अभियंता बिजली को दुर्घटना के बारे में खबर दी और मौके पर ही मुआवजा के रूप में 4 लाख रूपये का चेक दिलवाया।

यह भी पढ़े

9 रुपये में घर आएगा LPG सिलेंडर! इस Mobile App पर करें बुकिंग, ये रहा प्रोसेस

Raghunathpur: किसान सलाहकार तथा शिक्षिका पर घर में घुसकर जानलेवा हमला, पांच पर प्राथमिकी दर्ज

Raghunathpur: पूर्व विधायक जगमातो देवी को 10 वीं पुण्य तिथि पर किया गया याद

Leave a Reply

error: Content is protected !!