xiaomi 12 pro gets second price cut this year – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। शाओमी ने पिछले साल लॉन्च हुए अपने फ्लैगशिप फोन Xiaomi 12 Pro की कीमत को एक बार फिर कम कर दिया है। शाओमी ने इस फोन की कीमत को इसी साल फरवरी में 8 हजार रुपये कम किया था। इस बार इसे 10 हजार रुपये का प्राइस कट मिला है। फोन दो वेरिएंट 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी में आता है। लॉन्च के वक्त फोन की शुरुआती कीमत 62,999 रुपये थी। दूसरे प्राइस कट के बाद इस फोन के 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये हो गई है। वहीं, इसका 12जीबी रैम वाला वेरिएंट अब 48,999 रुपये में उपलब्ध है। शाओमी के इस फोन में 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा यह 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

कंपनी इस फोन में 12जीबी तक की रैम के साथ 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रही है। इस फ्लैगशिप फोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन में दिया गया WQHD+ LTPO डिस्प्ले 6.73 इंच का है। यह AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट 480Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के वाइड ऐंगल कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेस और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, फोन के फ्रंट में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। डॉल्बी ऐटमॉस साउंड से लैस इस फोन में 4600mAh की बैटरी लगी है। 

₹18 हजार सस्ते में मिल रहा वीवो का 5G फोन, एक दिन के लिए धमाकेदार ऑफर

यह बैटरी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग 50 वॉट की वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि बूस्ट मोड में 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग से फोन 18 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। वहीं, स्टैंडर्ड मोड में इसे चार्ज होने में 24 मिनट लगते हैं। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।

(Photo: Android Central)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!