xiaomi pad 6 pro and xiaomi pad 6 launched know price and specifications – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi की ओर से बडे़ लॉन्च इवेंट में Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है और इसी इवेंट कंपनी दो नए टैबलेट भी लेकर आई है। शाओमी की ओर से पेश किए गए दो टैबलेट्स Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro हैं। नए डिवाइसेज को बेहतर चिपसेट्स और डिस्प्ले के अलावा डिजाइन से जुड़े अपग्रेड्स भी दिए गए हैं। नए शाओमी टैबलेट्स का डिजाइन Xiaomi 13 Series के स्मार्टफोन्स से प्रेरित है। 

Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro दोनों में 11 इंच के IPS LCD डिस्प्ले 1800×2880 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 144Hz तक रिफ्रेश रेट और 16:10 आस्पेक्ट रेशियों के साथ दिए गए हैं। प्रो मॉडल में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद परफॉर्मेंस मिलेगा, वहीं वनीला वेरियंट में Pad 5 Series की तरह ही 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। दोनों शाओमी टैबलेट्स बेहद स्लीक और स्लिम डिजाइन के साथ आते हैं और इनमें लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन का सपोर्ट दिया गया है। 

12,000 रुपये सस्ते में Xiaomi का सबसे धांसू फोन, 64MP कैमरा और 67W चार्जिंग सपोर्ट

स्नैपड्रैगन प्रोसेसर्स के साथ आते हैं दोनों टैबलेट

Xiaomi Pad 6 Pro में पिछले साल का फ्लैगशिप क्वालकॉम प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, Xiaomi Pad 6 में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी। दोनों ही टैबलेट्स में Android 13 पर आधारित MIUI Pad 14 यूजर्स इंटरफेस मिलता है। Xiaomi Pad 6 Pro में 8600mAh बैटरी 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। वहीं, Xiaomi Pad 6 में मिलने वाली 8,840mAh बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

ऐसे हैं दोनों शाओमी टैबलेट्स के बाकी फीचर्स

प्रीमियम Xiaomi Pad 6 Pro में रियर पैनल पर 50MP मेन कैमरा के अलावा वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP फ्रंट कैमरा ऑटो-ट्रैकिंग के लिए दिया गया है। वहीं, Xiaomi Pad 6 में 13MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इन दोनों ही टैबलेट्स में क्वॉड स्पीकर्स सेटअप मिलते हैं और Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। शाओमी ने इन टैबलेट्स के साथ नया कीबोर्ड केस और सेकेंड-जेनरेशन पेन एक्सेसरी भी पेश किया है। नए टैबलेट ब्लैक, ब्लू और शैंपेन गोल्ड कलर्स में आते हैं। 

पहली बार केवल 6,299 रुपये में Xiaomi का तगड़ा फोन, पहली बार इतनी बड़ी छूट

इतनी रखी गई है नए शाओमी टैब्स की कीमत

Xiaomi Pad 6 की शुरुआती कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए 1,999 युआन (करीब 23,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, Xiaomi Pad 6 Pro का बेस वेरियंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 2,699 युआन (करीब 32,000 रुपये) से शुरू होती है। इन दोनों टैबलेट्स की बिक्री चीन में 21 अप्रैल से शुरू होगी लेकिन भारत और ग्लोबल मार्केट में इनकी उपलब्धता को लेकर कंपनी ने अब तक कुछ नहीं कहा है। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!