मैरवा में राम की निकली भव्य सवारी

एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

मैरवा में रविवार को रामनवमी का त्यौहार धूमधाम से संपन्न हुआ। रविवार की दोपहर मैरवा के राम जानकी मंदिर से राम और सीता की भव्य सवारी हाथी और घोड़ों के साथ निकला। रथ पर राम और सीता भक्त की छटा देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जूलस में गाजे, बाजे, हाथी, घोडे, तथा बैंडबाजे के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। तिरंगा, केसरिया झंडे से पूरा नगर पटा रहा। जय श्रीराम का घोष चारों तरफ सुनाई देता रहा। जूलूस में भक्ति के साथ राष्ट्रीय भावना भी प्रमुखता से दिखी। झाकियों में राम सीता की झांकी तथा काली का  रौद्र नृत्य विशेष दर्शनीय रही। क्षेत्रीय लोगों तथा जन प्रतिनिधियों ने जाति धर्म का बंधन भूलकर आपसी सौहार्द को कायम रख अपने स्तर से जल, फल तथा अल्पाहार की व्यवस्था की थी। हिन्दू तथा मुसलमान लोगों को पानी पिलाते नजर आए। जुलूस रामजानकी मंदिर से उठकर थाना रोड, मालगोदामरोड, नई बाजार, मझौली रोड, मेन रोड, गुठनीमोड होते हुए मैरवा के नौतन मोड पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान प्रशासनिक पदााधिकारियों सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों का समूह मौजूद रहा।

 

 

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!