व्हाट्सएप आ रहा है कुछ मजेदार अपडेट्स के साथ

 

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर यूजर्स को कोई मेसेज भेजने के बाद उसे रिसीवर के डिवाइस से भी डिलीट करने का विकल्प मिलता है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की मदद से ऐसा किया जा सकता है लेकिन यह फीचर एक तय समय सीमा के अंदर ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

अभी कोई मेसेज भेजने के बाद एक घंटे आठ मिनट और 16 सेकेंड तक ही ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ ऑप्शन दिखता है।

अब व्हाट्सऐप इस टाइम लिमिट को बढ़ाने वाला है।

अब मिलेगा सात दिन का वक्त

व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि डिलीट फॉर एवरीवन फीचर के लिए नई टाइम लिमिट सात दिन आठ मिनट की होगी।

रिपोर्ट की मानें तो टाइम लिमिट में यह बदलाव पहले केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए किया जाएगा और बाद में सभी यूजर्स को अपडेट मिलेगा।

रिपोर्ट में लिखा है, “हम कन्फर्म कर सकते हैं कि फ्यूचर अपडेट में व्हाट्सऐप डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की लिमिट बढ़ाई जाएगी।”

रिपोर्ट में बताया गया है कि नया व्हाट्सऐप फीचर अभी डिवेलपमेंट फेज में है, यानी कि इस फीचर को फाइनल वर्जन में रोलआउट करने से पहले टाइम लिमिट में बदलाव किया जा सकता है।

कंपनी शुरुआती सुधार करने के बाद टेस्टिंग के लिए इसे बीटा वर्जन का हिस्सा बना सकती है।

साल के आखिर तक इसे सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा और यूजर्स को कुछ दिन बीतने के बाद भी डिलीट फॉर एवरीवन विकल्प मिलेगा।

यह है डिलीट फॉर एवरीवन फीचर का फायदा

अगर आपने कोई व्हाट्सऐप मेसेज या मीडिया फाइल गलती से किसी दूसरे कॉन्टैक्ट को भेज दी है तो उसके देखने से पहले ही मेसेज डिलीट किया जा सकता है।

इसके अलावा कोई पर्सनल जानकारी भेजने के बाद यूजर उसे तब भी डिलीट कर सकता है, जब रिसीवर उसे पढ़ चुका हो।

अभी तय वक्त बीतने के बाद डिलीट फॉर एवरीवन विकल्प नहीं मिलता, जो अब मेसेज भेजने के बाद करीब सात दिन तक मिलता रहेगा।

व्हाट्सऐप पर कोई मेसेज भेजने के बाद उसे रिसीवर के डिवाइस से डिलीट करने के लिए मेसेज पर लॉन्ग टैप करें और डिलीट का विकल्प चुनें।

अगर आपने मेसेज एक घंटे आठ मिनट और 16 सेकेंड के अंदर भेजा है तो डिलीट फॉर मी और डिलीट फॉर एवरीवन दो विकल्प दिखेंगे।

केवल अपने डिवाइस से मेसेज डिलीट करने के लिए पहले और रिसीवर के फोन से भी मेसेज डिलीट करने के लिए दूसरे ऑप्शन पर टैप करें।

मेसेजिंग ऐप में आए दो नए फीचर्स

व्हाट्सऐप ने हाल ही में दो नए फीचर्स एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किए हैं।

इन फीचर्स में फ्लैश कॉल्स और मेसेज लेवल रिपोर्टिंग शामिल हैं।

पहले फ्लैश कॉल फीचर के साथ व्हाट्सऐप री-इंस्टॉल करने पर एंड्रॉयड यूजर्स को फोन नंबर ऑटोमेटेड कॉल की मदद से वेरिफाइ करने का विकल्प मिलेगा।

दूसरे फीचर के साथ यूजर्स किसी व्हाट्सऐप मेसेज को रिपोर्ट या फ्लैग कर पाएंगे। अब तक केवल कोई थ्रेड रिपोर्ट करने का विकल्प ही मिलता था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!