महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में धूमधाम से मनायी गयी देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 138वीं जन्मजयंती

महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में धूमधाम से मनायी गयी देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 138वीं जन्मजयंती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान में आज भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं सीवान (जीरादेई) के वरद पुत्र, देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 138वीं जन्मजयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भैया-बहनों के बीच चित्रकला एवं संभाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी कक्षाओं के अनेक छात्रों ने भाग लिया।

विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के घोषदल (बैंड) एवं स्काउट एंड गाइड दलों द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। विद्या भारती, बिहार क्षेत्र के माननीय सचिव नकुल कुमार शर्मा ने घोषदल एवं स्काउट एंड गाइड दलों का निरीक्षण किया।

लोक शिक्षा समिति, बिहार के माननीय प्रदेश सचिव मुकेश नंदन तथा सीवान विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार रंजन के साथ ही विद्यालय कार्यकारिणी समिति के संरक्षक एवं प्रसिद्ध व्यवसायी नंदलाल खादरिया , कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे तथा प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने राजेंद्र बाबू की जन्मजयंती पर भैया-बहनों को बधाई देते हुए उनसे राजेंद्र बाबू के बताए मार्ग पर सतत चलने का निवेदन किया।

मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही जिनमें प्रभारी प्राचार्य मंगलदेव राय, हरिराम शर्मा, अमन पांडेय, दिलीप कुमार झा, आशुतोष पांडेय, ज्यूत चक्रवर्ती, अजीत ओझा, योगेन्द्र राय, श्रीमती मोनिका, श्रीमती सन्नी पांडेय, सुनील सिंह, सरोज मिश्र, राकेश वर्मा तथा डॉ सुनील प्रसाद का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है।

यह भी पढ़े

युवाओं को आत्मा निर्भर बनाने हेतु संवाद कार्यक्रम आयोजित

प्राथमिक, मध्य विद्यालयों में अवकाश तालिका का हुआ वितरण

राजेंद्र बाबू की सादगी संसाधन प्रबंधन का एक शानदार संदेश थी: ललितेश्वर कुमार

बिहार के गया जिले का  बतसपुर पहला गांव जहां मिलेगी मुफ्त रसोई गैस

Raghunathpur: स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे ग्रिल से  रघुनाथपुर थाने के दो जमादार हुए घायल 

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम  प्रस्तुत किया गया

नाबालिग को शराब पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

Leave a Reply

error: Content is protected !!