कैमूर में ज्वेलरी चोरी के 2 आरोपी पकड़े गए:चंडेश चौक से गहनों का बैग चुराकर भागे थे, चांदी बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

कैमूर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंडेश चौक पर एक ज्वेलरी दुकान से गहनों से भरा बैग चोरी हो गया। घटना उस समय हुई जब मुखरांव गांव निवासी दुकानदार धर्मेंद्र सेठ अपनी दुकान खोल रहे थे। उन्होंने गहनों से भरा बैग दुकान के पास रखा था, तभी 2 बाइक सवार चोर उसे लेकर फरार हो गए।धर्मेंद्र सेठ ने तत्काल कुढ़नी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के थानों को अलर्ट किया और क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। इसी बीच, दुकानदार और कुछ ग्रामीण भी बाइक से चोरों का पीछा करने लगे। ग्रामीणों की सक्रियता और पुलिस की नाकाबंदी के कारण चोर ज्यादा दूर नहीं भाग पाए। परसिया गांव की मुख्य सड़क के पास ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
2 किलोग्राम चांदी के गहने बरामद थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से लगभग 2 किलोग्राम चांदी के गहने बरामद हुए हैं। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान ओडिशा निवासी माइकल रोहित और सतीश दास के रूप में बताई। पुलिस द्वारा उनके परिजनों से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि वे फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते हैं।
पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या ये आरोपी किसी बड़े गिरोह का हिस्सा हैं। अनुसंधान पूरा होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
बेगूसराय में मुठभेड़ के बाद अपराधी गिरफ्तार
गोरा बेटा हुआ तो सनकी पति ने कर दी पत्नी हत्या
छोटी छोटी उपलब्धियों को करें एंजॉय, मिलेगी बड़ी सफलता: एसपी मनोज तिवारी
ये कोहरा नहीं, आपके फेफड़ों का इम्तिहान है
PM मोदी दक्षिण अफ्रीका में हो रही G20 बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे है


