36 वां क्षेत्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता- 2025 में महावीरी विजयहाता सीवान के भैया, बहनों ने मचाया धमाल

36 वां क्षेत्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता- 2025 में महावीरी विजयहाता सीवान के भैया, बहनों ने मचाया धमाल

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर महावीरपुरम,विजयहाता,गोशाला रोड सीवान के भैया, बहनों ने विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र (बिहार -झारखण्ड ) द्वारा राजगीर में आयोजित क्षेत्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीस मेडल प्राप्त किए।जिसमें ग्यारह गोल्ड,नौ सिल्वर और दस ब्रान्ज प्राप्त हुआ।

कुल ग्यारह गोल्ड 🥇, नौ सिल्वर 🥈, दस ब्रॉन्ज 🥉मेडल लेकर लोक शिक्षा समिति प्रान्त के सभी विद्यालयों में महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर महावीरपुरम विजयहाता गोशाला रोड सीवान विद्यालय प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए क्षेत्र में विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है l

इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम जी, लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव राम लाल सिंह, क्षेत्रीय प्रचार संयोजक नवीन सिंह परमार,विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव ओमप्रकाश दुबे,कोषाध्यक्ष पारस नाथ, प्रधानाचार्य शम्भुशरण तिवारी जी एवं उपप्रधानाचार्य   डॉ.आशुतोष कुमार पाण्डेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विजेता भैया/बहनों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना किए l

 

विदित हो कि भैया/बहन के शारीरिक आचार्य  जिउत कुमार चक्रवर्ती के कुशल मार्गदर्शन में अभ्यास किए एवं संरक्षक आचार्य श्री अश्विन कुमार पाण्डेय जी एवं श्रीमति प्रीति कुमारी जी के मार्गदर्शन में सफलता प्राप्त किए l उक्त सूचनाओं की जानकारी विद्यालय के मिडिया प्रमुख श्री अखिलेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा दी गई l

यह भी पढ़े

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर की मौत, गांव में पसरा मातम

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बीडीसी सदस्य की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना मार्ग किया जाम

विक्रमपुर में आयोजित जन सुराज की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

कोहिनूर अवॉर्ड से सम्मानित होने पर पत्रकारों व बुद्धिजीवियों ने जितेंद्र बच्चन को दी बधाई

हमले में दोनों पैर गंवाए, फिर भी सी सदानंदन ने समाजसेवा नहीं छोड़ी

बिहार की मतदाता सूची से हट जाएंगे 35 लाख नाम, कैसे?

बिहार के 35,333 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों का हुआ पदस्थापन

सावन की पहली सोमवारी पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत से बनाई 108 शिवलिंगों वाली शिव प्रतिमा, “वर्ल्ड पीस” का दिया संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!