पेट्रोल पंप के मैनेजर से 4.76 लाख की लूट

पेट्रोल पंप के मैनेजर से 4.76 लाख की लूट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बुलाया ताड़ी पीने के लिए, तेजाब पिलाकर कर दी हत्या

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

मोतिहारी के पीपराकोठी थाना के ठीक सामने ओवरब्रिज के ऊपर बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से पिस्टल के बल पर 4.76 लाख रुपये लूट लिया. घटना सोमवार की बतायी जा रही है. दो बाइक सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर मैनेजर संजय कुमार को घायल कर दिया. उसके बाद हथियार लहराते मोतिहारी की तरफ फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया था. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.

पुलिस छानबीन में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने वहां छानबीन की. एनएच पर लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. घटना का कोई सुराग नहीं मिला. जानकारी के अनुसार, चकिया थाने के बखरी बाजार टॉल टैक्स के समीप विनय एंड संस पेट्रोल पंप के मैनेजर संजय कुमार अपने सहयोगी के साथ दो दिनों की बिक्री का पैसा जमा कराने शहर के चांदमारी चौक स्थित एसबीआइ ब्रांच बाइक से जा रहा था.

कनपट्टी पर पिस्टल सटा लूटी रकम

बताया जाता है कि उसकी बाइक जैसे ही ओवरब्रिज के ऊपर चढ़ी, पीछा कर रहे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे घेर लिया. उसके बाद कनपट्टी पर पिस्टल सटा गोली मारने की धमकी देकर उससे रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर उसे घायल कर बैग व बाइक की चाबी छीन ली.

प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिला

घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी मोतिहारी की तरफ भाग निकले. पेट्रोल पंप शहर के ठाकुरबाड़ी मोहल्ला निवासी हिमांशु वर्मा का है. उनका एक और पेट्रोल पंप शहर के चांदमारी चौक के पास है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पंप कर्मी से लूट हुई है. इसकी जांच एनएच पर लगे सीसीटीवी कैमरा और अन्य तरीकों से की जा रही है. अभी प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिला है. बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.

बिहार के गोपालगंज में एक युवक की तेजाब पिलाकर हत्या कर दी गई है. परिजनों का आरोप है उनकी हत्या साजिश के तहत की गई है. यह घटना गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के झझवा गांव की बताई गई है. पुलिस ने घटना स्थल से एक ग्लास में तेजाब बरामद किया है. मृतक की पहचान 27 वर्षीय अरुण कुमार के रूप में की गई है.

फोन करके युवक को बुलाया

परिजनों का आरोप है की अपराधियों ने अरुण को ताड़ी पीने के लिए फोन करके बगीचे में बुलाया था. जहां उसकी ताड़ी की जगह तेजाब पिलाकर हत्या कर दी गई. उसके शरीर पर कई जगह रॉड से हमले के निशान मिले साथ ही उसका चेहरा और गर्दन तेजाब से जला हुआ है. पुलिस ने तेजाब हमले की पुष्टि की है. हत्या के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और फिर गांव में दाह-संस्कार किया गया.

पहले भी हुआ है हमला

मृतक के ऊपर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है. परिजनों के मुताबिक 2019 में अरुण पर बम से हमला हुआ था और छह महीने पहले उसे गोली भी मारी गई थी लेकिन इन हमलों में उनकी जान बच गई थी. इस बार फिर से अपराधियों ने हत्या का प्लान बनाया और कामयाब हो गए.

पुलिस कर रही जांच

हत्या की जांच के बाद पुलिस ने बताया की अभी तक परिजनों की तरफ से कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस ने परिजनों से मामले में लिखित आवेदन मांगा है. पुलिस ने बताया जिसकी हत्या हुई है उसका पड़ोसियों से विवाद चल रहा था. अभी फिलहाल मौत के अलग अलग कारणों की जांच की जा रही है.

क्या है मामला

बताया जा रहा है की अरुण को किसी ने शाम के वक्त फोन करके बुलाया था लेकिन उसके बाद अरुण का अगले दिन तक कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी जिसके बाद उसकी लाश बगीचे में मिली. साथ ही घटनास्थल पर तेजाब का ग्लास मिल जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने रात में पोस्टमार्टम किया और आगे मामले की छानबीन कर रही है पर अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!