युवक की खूंटे से बांधकर पिटाई,महिला से छेड़छाड़ के आरोप में पंचायत ने सुनायी सजा.

युवक की खूंटे से बांधकर पिटाई,महिला से छेड़छाड़ के आरोप में पंचायत ने सुनायी सजा.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पटना से रांची तक के 11 लोगों से ठगे डेढ़‍ करोड़, पति गिरफ्तार.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में सुपौल जिले के मरौना नदी थाना के सिसौनी छींट गांव में छेड़छाड़ करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक के मुंह पर कालिख चूना पोत कर उसे गांव में घुमाया. छेरखानी के मामले को लेकर पंचायत बुलायी गयी. जिसमें पंचायत द्वारा सुनाए गये फरमान पर आरोपित युवक को खूंटे से बांध कर पिटाई की गयी और पंच द्वारा आरोपित को पंद्रह हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया. जहां रकम नहीं अदा करने पर पुनः आरोपित युवक के साथ जमकर मारपीट करते हुए कालिख चुना मुंह पर लगा कर पूरे गांव घुमाया गया.

दो पक्षों में पहले मारपीट

मामले को लेकर आरोपित युवक के परिजन के द्वारा नदी थाना पुलिस की सूचना दी गयी. जानकारी मिलने पर पहुंची नदी थाना पुलिस ने बंधक बने युवक ललन सादा को मुक्त करवा कर थाना लाया गया. जानकारी अनुसार दो पक्षों में पहले मारपीट हुई. जिसके बाद आरोपी युवक पर छेड़छाड़ करने का एक महिला द्वारा आरोप लगाया गया.

महिला के पट्टी ने की युवक की पिटाई

युवक पर महिला द्वारा आरोप लगाया गया कि वह शनिवार को बाजार गयी थी. इसी बीच गांव के ही एक युवक उन्हें चिकनी-चुपड़ी बातें कह जलावन के लिए घर बुलाया और उनके साथ छेड़खानी करने लगा. इस बीच अन्य लोगों के साथ मिल कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया. घटना की जानकारी महिला ने अपने पति को दी. इस बात से आग बबूला पति ने आरोपित को पकड़ कर अपने घर लाया और जम कर उसकी पिटाई कर दी. हो -हल्ला सुन कर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी और लोगों द्वारा मामले को लेकर पंचायत बुलायी गयी.

कालिख-चूना पोत कर पूरे गांव में घुमाया

पंचायत में आरोपित को पहले तो पीटा गया. फिर उन्हें अर्थदंड की सजा सुनायी. अर्थदंड देने से असमर्थता जताने पर पंचों द्वारा तुगलकी फरमान जारी कर आरोपी युवक को खूंटे से बांध कर पीटा गया और कालिख-चूना पोत कर पूरे गांव में घुमाया गया. समय रहते पुलिस वहां पहुंची और आरोपी युवक को छुड़ा कर थाना लिया. इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस हर बिंदु की गहन छानबीन कर रही है. दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

पैसा डबल करने के नाम पर लोगों से ठगी करने का मामला फुलवारीशरीफ थाने में आया है. पति-पत्नी और देवर ने 50 फीसदी तक मुनाफा देने के नाम पर पटना में 11 लोगों से साढ़े 32 लाख रुपये लेकर फरार हो गये हैं. तीनों ने केवल पटना ही नहीं, बल्कि रांची में भी अपने ही परिवार के लोगों से 1.21 करोड़ रुपये मुनाफा दिलाने के नाम पर उठाये और फिर फरार हो गये.

सुधीर सिंह शिवाजीनगर से गिरफ्तार

इस संबंध में फुलवारीशरीफ की वृंदावन कॉलोनी के रोड नंबर-2 के रहने वाले अंबरीष कुमार ने फुलवारीशरीफ थाने में आरोपित पति सुधीर सिंह और पत्नी नीतू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष ने बताया कि रांची अरगोड़ा थाने की पुलिस ने पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के यारपुर निवासी पति सुधीर सिंह को शिवाजीनगर से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है. वहीं, पत्नी और देवर की तलाश में भी पटना और रांची में छापेमारी चल रही है.

पटना में लोगों को दिया था शेयर मार्केट का झांसा

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित अंबरीष की आरोपितों से मुलाकात उसके एक दोस्त के यहां हुई थी. बातचीत के दौरान नीतू कुमारी ने बताया कि मैं शेयर मार्केट में हूं. शेयर मार्केट में रुपये लगाये हैं. इससे आपको पांच से 50 प्रतिशत तक का फायदा होगा. नीतू का पति भी साथ में मौजूद था. पति-पत्नी की बातों में आकर कुल 11 लोगों ने 32 लाख 52 हजार रुपये दे दिये. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पति-पत्नी ने फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. यही नहीं, जब लोग आरोपित के घर पहुंचे, तो पति-पत्नी ने सभी के साथ मारपीट भी की. इसके बाद लोगों ने फुलवारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.

रांची में केयर एंड डिवेंचर कंपनी के नाम पर लिया पैसा

इन तीनों ने रांची में अपनी ही बहन की बेटी ऋचा को झांसा में लेकर केयर एंड डिवेंचर कंपनी के नाम पर 1.21 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार रांची की हरमू हाउसिंग कॉलोनी निवासी ऋचा सिंह ने तीनों के खिलाफ अरगोड़ा थाने में केस दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी में ऋचा ने जानकारी दी है कि वह अक्तूबर, 2020 में घर आयी थी. नीतू ने केयर एंड डिवेंचर नामक कंपनी में पूंजी निवेश कर 40 प्रतिशत मुनाफा का झांसा दिया. उसकी बातों में आकर वह और उनके रिश्तेदारों ने नीतू व उसके पति के खाते में 1.13 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिये. पैसा अक्तूबर, 2020 से अप्रैल, 2021 के बीच आरोपित को दिया गया है. यही नहीं, इसके अलावा 90 लाख रुपये नकद भी दिया था, जिसमें 82 लाख रुपये तो आरोपितों ने लौटा दिये. लेकिन, खाते में ट्रांसफर राशि नहीं लौटायी. मांगने पर हत्या की धमकी भी दी.

पटना में ये लोग हुए ठगी के शिकार

पटना में अंबरीष कुमार, राकेश रंजन, अमित, तनवीर अहमद, संजू आनंद, रंजन, संजीका, विजय, रजनीश, अवधेश और पीयूष से कुल 32 लाख 52 हजार रुपये की ठगी की है.

पति को रिमांड पर लेगी पटना पुलिस

इस मामले में फुलवारीशरीफ पुलिस पति सुधीर को रिमांड पर लेगी. वहीं, पत्नी की गिरफ्तारी के लिए फुलवारी थाने की पुलिस ने कई इलाको में छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि ठगी के पैसे पति, पत्नी और देवर ने कई जगहों पर मकान खरीद लिया है. सूत्रों ने बताया कि इन तीनों ने रांची और पटना के अलावा अन्य कई जिलों में लोगों से ठगी की है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!