
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हुआ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार)।
सिवान जिला सहित दारौंदा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धा और आस्था के वातावरण में लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत संपन्न हुआ।
व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय छठ व्रत का समापन किया। इस दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी रही। हर ओर ‘छठी मइया के जयकारे’ और पारंपरिक छठ गीतों की गूंज से वातावरण भक्तिमय था।
छठ पूजा के चौथे दिन प्रातःकालीन बेला में व्रती महिलाएं परिवारजनों के साथ घाटों पर पहुंचकर भगवान सूर्य और छठी मैया का पूजन किया, उसके बाद पवित्र जल में खड़े होकर सूर्य देव को दूध, जल और फल से अर्घ्य अर्पित किया। इसके बाद व्रतियों ने प्रसाद वितरण कर व्रत का पारण किया। बगौरा के शिवाला घाट, दारौंदा बाजार घाट, और आसपास के अन्य तालाबों पर श्रद्धालु सुबह से ही जुटने लगे थे।

स्थानीय लोगों और स्वयंसेवकों ने घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए थे। रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था की सराहना श्रद्धालुओं ने की। प्रशासन की ओर से पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
व्रतियों ने सूर्य देव से परिवार की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की। लोगों ने एक-दूसरे को छठ की शुभकामनाएं दीं और प्रसाद ग्रहण कर पर्व की पूर्णता का आनंद साझा किया।

चार दिन तक चले इस महापर्व ने पूरे क्षेत्र को भक्ति और एकता के रंग में रंग दिया। श्रद्धा, अनुशासन और स्वच्छता का अद्भुत संगम देखने को मिला। इसके साथ ही मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का शांतिपूर्ण समापन हुआ।


