630 पेटी शराब बरामद, साथ में ट्रक व बोलेरो जब्त, जांच में जुटी पुलिस

630 पेटी शराब बरामद, साथ में ट्रक व बोलेरो जब्त, जांच में जुटी पुलिस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)

राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद पर सैकड़ों किलोमीटर दूर सीमावर्ती गांवो से कई थानों की पुलिस की आँखों मे धूल झोंककर शराब की तस्करी की जा रही है। उत्पाद विभाग और स्थानीय थाना पुलिस की थाना क्षेत्र में लगातार कार्रवाई के बावजूद बेखौफ शराब तस्करों का यह धंधा खूब फल-फूल रहा है। बीते सप्ताह उत्पाद विभाग द्वारा रसूलपुर गांव से भी सैकड़ों पेटी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को जब्त की गयी थी। आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर बड़हरिया पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने को लेकर बहुत सजग हो गई है। पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी ही थी कि इसी क्रम में थाना क्षेत्र के महमूदपुर फील्ड मे शराब से लदा एक ट्रक और बोलेरो होने की गुप्त सूचना मिली। बुधवार की आधी रात को थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर के मोबाइल पर जैसे ही शराब की बड़ी खेप उतरने की सूचना मिली।

 

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर पूरे दलबल के साथ बड़हारिया थाना क्षेत्र के महमूदपुर फील्ड में पहुंच गये। और पुलिस ने महमूदपुर फील्ड से एक शराब से लदा एक ट्रक और बोलेरो को जब्त कर लिया। ट्रक 630 पेटी क्रेजी शराब से भरा हुआ था। जबकि पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर एवं वाहन चालक भागने में सफल रहे। शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई और महमूदपुर से शराब से लदा एक ट्रक और एक अज्ञात बोलेरो को जब्त किया गया। लेकिन तस्कर और वाहन चालक भागने में सफल रहे, जिनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रक और बोलेरो के कागजातों के आधार पर वाहन मालिकों और तस्करों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़े

मुकेश सहनी के यूपी मिशन को झटका? फूलन देवी की मूर्ति उठा ले गई बनारस पुलिस

किशनगंज जिले में घर बैठे मिलेगी ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन ओपीडी की सुविधा

Leave a Reply

error: Content is protected !!