Raghunathpur: ग्राम कचहरी ने भटके मवेशी को दिलाया आश्रय

Raghunathpur: ग्राम कचहरी ने भटके मवेशी को दिलाया आश्रय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

जब तक मवेसी के मालिक का पता नहीं चल जाता तब तक के लिए मवेसी को किया गया दूसरे पशुपालक के हवाले

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत संठी पंचायत के सरपंच सत्येंद्र सिंह ने पंचायत में एक अनोखा मिसाल कायम किया है जो पंचायत में चर्चा का विषय बना हुआ है। मालूम हो की तीन दिन से संठी चवर में एक भैंस अपने बछड़े के साथ भटक कर आ गई थी, जो तीन दिन से चवर में ही घुम रही थी। जिस पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो ग्रामीण जनता द्वारा भैस को बछड़े सहित पकड़ कर ग्राम कचहरी में लाई गई। जहां पर समिति के फैसले से उसके देख-रेख व सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक परिवार को सौंप दिया गया।

इस पंचायती तथा मानवता के प्रयास हेतु किए गए सरपंच के काम को लोगों द्वारा खूब सराहना भी मिल रही है। इसकी सूचना हालांकि गांव के चारों ओर फैलाई गई लेकिन किसी ने भी भैस व बछड़े को अपना नहीं माना। जिसके बाद सरपंच ने तत्काल पंचायती बुलाकर ग्राम कचहरी के सदस्यों के सर्वसम्मति से लिये निर्णय पर गांव के ही पशुपालक स्वामीनाथ यादव को सौंप दी गई व कहा गया कि जब तक भैंस के असली मालिक की पहचान नहीं हो जाती तब तक के लिए यह भैंस स्वामीनाथ यादव के पास ही रहेगी तथा इसका खाना-दाना का खर्चा स्वामीनाथ यादव उठाएंगे। भैंस के असली मालिक के आने पर भैंस पर स्वामीनाथ यादव द्वारा किए गए खर्चे को देकर भैंस मालिक अपनी भैंस ले जा सकेंगे।

यह भी पढ़े

मुकेश सहनी के यूपी मिशन को झटका? फूलन देवी की मूर्ति उठा ले गई बनारस पुलिस

किशनगंज जिले में घर बैठे मिलेगी ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन ओपीडी की सुविधा

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!