लिटल कैम्पस इंटरनैशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया बैसाखी पर्व
जयराम सैनिक स्कूल में देश के भावी नन्हे सैनिकों ने मनाई हनुमान जयंती, बैसाखी पर्व और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
लिटल कैम्पस इंटरनैशनल स्कूल नरकातारी रोड में बैसाखी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के संचालन सोनिया मैडम ने किए। उन्होंने बच्चों को बैसाखी पर्व व इसके शुभ आगमन की महत्वता को समझाया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य व भांगड़ा के माध्यम से इस पर्व के आगमन पर दर्शको में उमंग और सकारात्मक उर्जा का संचार किया। भाषण के माध्यम से बैसाखी पर्व का महत्व बताया।
बच्चों एवं स्टाफ सदस्यों को बैसाखी की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल सोनिया ने पर्व की महत्वता के साथ-साथ जलियांवाला बाग से जुड़ी घटना के बारे में बताया। बैसाखी के महत्व पर फसलों की कटाई आरंभ पर किसानों की खुशियों को भी व्यक्त किया और बच्चो को उनकी प्रस्तुति पर सराहना भरे शब्दों से प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्य व बच्चे उपस्थित रहे।
जयराम सैनिक स्कूल में देश के भावी नन्हे सैनिकों ने मनाई हनुमान जयंती, बैसाखी पर्व और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती
जयराम पब्लिक स्कूल में हुआ भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी का पूजन
देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से गतिमान न्यू जयराम सैनिक स्कूल तथा श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में श्री हनुमान जयंती, बैसाखी पर्व और डा. भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। स्कूल प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने भगवान श्री राम के परम भक्त वीर हनुमान जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके पूजन किया।
इस के उपरांत कार्यक्रम आयोजन का शुभारंभ किया गया। दसवीं कक्षा की छात्राओं नव्या और तमन्ना ने श्री हनुमान चालीसा का मधुर स्वर में उच्चारण किया। न्यू जयराम सैनिक स्कूल के छात्र अंकित कुमार और दर्शिल ने बैसाखी के महत्व पर प्रकाश डाला ।
महक, हर्ष बाबरे और अर्पित राज ने भाषण के माध्यम से डा. भीमराव अंबेडकर जी के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने पंजाबी गीतों पर भंगड़े, गिद्दा व नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा जलियांवाला बाग में अंग्रेजों द्वारा किए गए निर्मम हत्या कांड को नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन सरस्वती सदन की छात्रा जसमीत ने किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल ने बच्चों को हनुमान जयंती और बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रमों की सराहना की। इस अवसर पर मृदुला रावत, कविता, ज्योति, अंजली, वंदना, ममता शर्मा, रंजना इत्यादि अध्यापिकाएं मौजूद रही।
- यह भी पढ़े………………..
- श्री दक्षिणमुखी प्राचीन हनुमान मंदिर, ब्रह्मसरोवर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
- श्री अवधूत आश्रम में चैत्र पूर्णिमा पर हवन पूजन के साथ विशाल भंडारा आयोजित
- थायरॉयड की बीमारी पर आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुआ विशेष संगोष्ठी का आयोजन
- बैसाखी पर्व पर समाजसेवी पार्षद परमवीर सिंह प्रिंस संत समाज द्वारा सम्मानित
- लघु समाचार पत्र पत्रिकाओं को समाप्त करने का कुचक्र है PRGI के नए नियम : डॉ. इन्दु बंसल