जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ का टूरिस्टों को मारना कायरतापूर्ण घटना : अशोक अरोड़ा

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ का टूरिस्टों को मारना कायरतापूर्ण घटना : अशोक अरोड़ा

सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाकर आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें : अशोक अरोड़ा

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ कर टूरिस्टों को करने की कड़ी निंदा करते हुए थानेसर के विधायक एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि यह कायरतापूर्ण घटना है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है। अरोड़ा अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि की सरकार को इस मामले को लेकर कर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना का मकसद देश में सांप्रदायिक दंगे करवाना है। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। सभी पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आतंकवाद के मामले पर एकजुट होना चाहिए।

आतंकवाद के खात्मे के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में पहले ही चौकसी बरतनी चाहिए थी ताकि इस प्रकार की घटनाएं न हो।उन्होंने कहा कि यदि आज हमारी एजेंसी चौकस होती तो मरने वालों की जान बचाई जा सकती थी।

सोने के बढ़ते रेट पर चिंता व्यक्त करते हुए अशोक अरोड़ा ने कहा कि आज महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, सोने का रेट एक लाख प्रति तोले से ऊपर चला गया है, आम आदमी के लिए अपनी बेटी का विवाह करना भी मुश्किल हो गया है। सरकार को बढ़ती महंगाई की ओर तुरंत ध्यान देना चाहिए और इस पर अंकुश लगाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज महंगाई,बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार नए-नए मुद्दे उछाल रही है,कभी वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लाया जाता है, तो कभी राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ मुकदमे की बात की जाती है ताकि जनता का महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भड़काया जा सके।

मंगलवार को दिल्ली में आयोजित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की बैठक पर बोलते हुए अशोक अरोड़ा ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आज देश का संविधान खतरे में है संवैधानिक संस्थाओं को तहस-नहस किया जा रहा है। देश के संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने 40 दिन तक लगातार जनता के बीच जाकर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि देश के संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस कोई भी कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!