PM मोदी आदमपुर एयरबेस ही क्यों पहुंचे?

PM मोदी आदमपुर एयरबेस ही क्यों पहुंचे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने जवानों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर करीब एक घंटे तक रहे। सवाल ये है कि सैन्य तनाव खत्म होने के बाद आखिर पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस का ही दौरा क्यों किया। इसका जवाब ये है कि आदमपुर एयरबेस का दौरा कर पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के झूठे दावों को बेनकाब कर दिया है।

दरअसल, पाकिस्तान ने दुनिया के सामने झूठा दावा किया था कि सैन्य कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान की सेना ने   आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, हकीकत ये है कि आदमपुर एयरबेस से उड़े विमानों ने पाकिस्तान पर जबरदस्त बमबारी की।

आदमपुर एयरबेस की ताकत

भारत के लिहाज से यह एयरबेस काफी अहम है क्योंकि यहां से पाकिस्तान को साधना बहुत आसान होता है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वायुसेना ने इसी एयरबेस से पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमले किए थे।

आदमपुर एयरबेस, भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयर फोर्स स्टेशन है। यह एयरबेस पंजाब में जालंधर से 21 किलोमीटर दूर और पाकिस्तान की सीमा से महज 100 किलोमीटर दूर है। गौरतलब है कि यह एयरबेस मिग-29 फाइटर जेट का बेस है। इस एयरबेस पर राफेल, सुखोई-30, मिराज फ्रंटलाइन फाइटर जेट्स का गढ़ है। साल 1965, 1971 और कारगिल युद्ध के दौरान भी इस एयरबेस ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस के पाकिस्तान और वहां पर बैठे आकाओं को चेतावनी दे दी है। उन्होंने  कहा,”भारत माता की जय’ मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी। जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है। यह हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है। रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते हैं और दुश्मन को सुनाई देता है ‘भारत माता की जय’।”प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा,”आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही और महाविनाश।”पीएम मोदी ने सेना को संबोधित करते हुए आगे कहा,”आपने उन पर सामने से हमला किया और उन्हें मार डाला। आपने आतंकवाद के सभी बड़े ठिकानों को नष्ट कर दिया।  9 आतंकवादी ठिकाने नष्ट हो गए। 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए।”

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कहा,”ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायकता का संगम है। भारत बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह जी की भूमि है। जब हमारी बहनों और बेटियों का सिंदूर मिटाया गया, तो हमने आतंकवादियों के घर में घुसकर उन्हें कुचल दिया।

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा, मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ हासिल किया। पाकिस्तान में न केवल आतंकवादी शिविर और उनके हवाई अड्डे नष्ट किए गए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया।जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारें ध्वस्त करते हैं। जब हमारी सेनाएं परमाणु ब्लैकमेल की धमकी को उड़ा देती हैं, तो आसमान से केवल एक ही बात गूंजती है- ‘भारत माता की जय’
आप सभी ने करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित किया है, हर भारतीय की मां को गौरवान्वित किया है, आपने इतिहास रचा है, और मैं आपको देखने के लिए आज सुबह आपके बीच आया हूं। ऑपरेशन सिंदूर से घबराकर दुश्मन ने इस एयरबेस और हमारे कई अन्य एयर बेस पर कई बार हमला करने की कोशिश की। उन्होंने हमें बार-बार निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तान के नापाक मंसूबे हर बार नाकाम हो गए।

पाकिस्तान के नापाक इरादे की हार हुई

पीएम मोदी ने कहा-पाकिस्तान और उसके नापाक इरादे की हार हुई है। आपने देश की सीमाओं की रक्षा की, 25 मिनट में सीमा पार आतंकियों को खदेड़ा हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे।

उन्होंने कहा भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी सेना को हरा दिया है, जिस पर ये आतंकवादी निर्भर थे। पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां आतंकवादी बैठकर चैन की सांस ले सकें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!