दिल्ली से श्रीनगर जा रहे विमान ने खराब मौसम के कारण आपात लैंडिंग किया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
खराब मौसम के कारण इस विमान के पायलट ने लाहौर ATC से पाकिस्तानी एअरस्पेस उपयोग करने की अनुमति मांगी। जिसको पाकिस्तान की ओर से नामंजूर कर दिया गया। बाद में विमान की लैंडिंग किसी तरीके से श्रीनगर में की गई। अब इस पूरे मामले पर भारतीय वायु सेना का बयान सामने आया है।
IAF ने क्या कहा?
भारतीय वायुसेना ने पुष्टि की है कि लाहौर एटीसी ने इंडिगो की उड़ान 6E 214 को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी नागरिक उड्डयन अधिकारियों द्वारा जारी NOTAM A0220/25 23 मई 25 की मध्यरात्रि (2359 बजे) तक प्रचलन में था, जिसमें उल्लेख किया गया है कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र भारतीय पंजीकृत विमानों और भारतीय विमानों के लिए उपलब्ध नहीं है, जिसमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं।
एअरलाइन कंपनी ने जारी किया बयान
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि खराब मौसम के दौरान विमान के पायलट ने लाहौर एअर फिक कंट्रोल से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति मांगी। हालांकि, इसके पाकिस्तान की ओर से इनकार कर दिया गया।
मामले की हो रही जांच
सूत्रों ने दावा किया कि उड़ान 6E 2142 में गंभीर टर्बुलेंस का सामना करने की घटना की नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा जांच की जा रही है। बता दें कि इस विमान में 200 से अधिक यात्री सवार थे। दिल्ली से श्रीनगर जा रहे विमान को अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। इसके बाद तुरंत पायलट ने इस बात की जानकारी एटीसी को दी, जिसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो सकी।
लाहौर एटीसी ने नहीं दी पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति
बताया जाता है कि जिस समय यह इंडिगो का विमान अमृतसर के ऊपर से उड़ रहा था, उसी समय मौसम में बदलाव महसूस किए गए। जिसके बाद पायलट ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने के लिए लाहौर एअर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से अनुमति मांगी। सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि पायल के इस अनुरोध को लाहौर एटीसी ने अस्वीकार कर दिया। जिसके बाद विमान को टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा और यात्रियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान ने अपना एअरस्पेस भारतीय विमानों के लिए किया है बंद
दरअसल, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से अपना एअरस्पेस भारत के लिए बंद कर दिया गया है। ठीक इसी तरीके से भारत ने भी पाकिस्तानी एअरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे।
एअरलाइन कंपनी का बयान आया सामने
- यह भी पढ़े…………….
- तुम्हारा जन्म कैसे हुआ ये मत भूलना- अमित शाह
- ट्रेन से कटकर मरे युवक की तीसरे दिन हुई शिनाख्त