विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेंशनधारियों को 260 करोड़ रुपए किया हस्तानांतरित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार के द्वारा राज्य भर के सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित सभी 06 पेंशन योजनाओं के पेंशनधारियों को माह मई 2025 के पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में हस्तानांतरित किया गया।*
इस कार्यक्रम में सभी बिहार राज्य अंतर्गत सभी जिलों के जिला पदाधिकारी के साथ वरीय पदाधिकारीगण अपने जिलांतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहें।
सिवान जिला में इसका लाइव प्रसारण जिला के NIC VC कक्ष में किया गया।
उल्लेखनीय है कि सिवान जिला अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत लगभग 3.5 लाख पेंशनधारी (वृद्धजन, दिव्यांग और विधवा महिलाएं) हैं।
जिन्हें सामाजिक सुरक्षा निदेशालय, समाज कल्याण विभाग द्वारा हर माह डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में 400 रुपए हस्तानांतरित किया जाता है ।
इस प्रकार सिवान जिलांतर्गत हर माह लगभग 14 करोड़ रुपए सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत पेंशनधारियों को हस्तानांतरित किया जाता है।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित लाभार्थियों के बीच सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन का दिनांक 12.06.25 से 28.06.25 तक किए जा रहे जीवन प्रमाणीकरण के लिए सभी पेंशनधारियों से जीवन प्रमाणीकरण कराने हेतु अनुरोध किया गया।
ताकि उन्हें निरंतर पेंशन की राशि प्राप्त होते रहे।उनके द्वारा वरिष्ठ नागरिक माता पिता अधिनियम से उपस्थित लाभुकों को अवगत भी कराया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम जिला पदाधिकारी, सिवान डॉ आदित्य प्रकाश के साथ सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहायक निदेशक जिला दिव्यागजन कोषांग के साथ अन्य कर्मी तथा सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारी उपस्थित रहें।
यह भी पढ़े
छपरा में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह व जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का 17 को होगा आगमन
सीवान में 20 जून को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जदयू की बैठक आयोजित
करोड़ो खर्च करने के बाद भी भीषण गर्मी में हलख सूखा, पानी के लिए भटक रहे लोग
अमनौर में चोरों का तांडव: तीन घरों में चोरी
हथियार दिखाकर ट्रक चालक से लूटपाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार
बिहार में चिकित्सक की गोली मारकर हत्या, परिजन बोले- मांगी जा रही थी रंगदारी
पेंटिंग प्रतियोगिता में दारौंदा की छात्रा अमृता को मिला राज्य स्तरीय सम्मान।
सिसवन की खबरें : श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
सारण में तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल समेत कई स्वा