पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा को विरोधी गुट ने गोलियों से भूना
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पटना के प्रतिष्ठित पारस अस्पताल में इलाजरत एक मरीज को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला गया और अपराधी इसके बाद फरार हो गए। फिलहाल पटना पुलिस अपराधियों को जमीन-आसमान एक कर ढूंढ़ रही है। पटना पुलिस ने बताया है कि पारस अस्पताल में जिस मरीज को गोलियों से छलनी किया गया दरअसल वो खुद भी एक कुख्यात अपराधी है।
पटना के एसएसी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि चंदन मिश्रा बक्सर जिले का दुर्दांत अपराधी था। उसपर हत्या के दर्जनों केस दर्ज थे। एक केस में यह सजायाफ्ता भी है। चंदन मिश्रा को बक्सर से भागलपुर जेल में ट्रांसफर किया गया था। इलाजरत होने के कारण वो पेरौल पर था। इलाज के क्रम में चंदन मिश्रा पटना के पारस अस्पताल में भर्ती था।
एसएसपी ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि चंदन मिश्रा के विरोधी गुट के लोगों ने ही इसे अंजाम दिया है। इसमें पटना पुलिस बक्सर की मदद लेकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चंदन मिश्रा के विरोधी गैंग में कौन-कौन लोग शामिल थे? पुलिस ने बताया कि चंदन मिश्रा के शूटरों का चेहरा पहचान लिया गया है और उनकी तलाश जारी है। कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बक्सर में चंदन-शेरू गैंग हुआ करता था और यह हत्याकांड उसी गैंग से संबंधित है। बक्सर पुलिस की मदद से चंदन के विरोधी गुट की पहचान की जा रही है। इसके अलावा जो तस्वीरें पटना पुलिस को मिली है उसकी भी पहचान कराई जा रही है।
पटना के एसएसपी ने बताया कि कई राउंड गोलियां चली हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस को यह आशंका है कि दो मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने इस कांड को अंजाम दिया है।
एसएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड को लेकर पारस अस्पताल के गार्ड से भी पूछताछ चल रही है। पुलिस पता लगा रही है कि आखिर कैसे अपराधी अस्पताल में आने के बाद बिना जांच या बिना रोक-टोक के अंदर चले गए। अस्पताल में किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था है? इसकी भी जांच की जा रही है। आपको बता दें कि चंदन मिश्रा को एक केस में आजीवन कारावास की सजा मिली थी। शेरू को भी आजीवन कारावास की सजा मिली थी। शेरू अभी पश्चिम बंगाल की जेल में बंद है। शेरू और चंदन की जोड़ी अपराध की दुनिया कभी काफी मशहूर थी। बताया जाता है कि बाद में दोनों अलग हो गए थे।
चार जुलाई को गोपाल खेमका की हत्या के बाद पटना में बदमाश एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार को बेखौफ अपराधियों ने सीसीटीवी से लैस कड़ी सुरक्षा वाले पारस अस्पताल में इलाज करा रहे चंदन मिश्रा को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और हत्या के एक मामले में बेऊर जेल में बंद था। बीमार होने के बाद उसे इलाज के पैरोल दिया गया था और परिवार के लोगों ने पारस अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल के कमरा नंबर 209 में उसका इलाज चल रहा था। चंदन पहले अपराधी था लेकिन वर्तमान में वह बिल्डर बनकर काम कर रहा था।
हत्या के कारणों की छानबीन में पुलिस जुट गई है। प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि आपसी अदावत में हत्या की गयी है। हालांकि, पुलिस की ओर से कोई ठोस जानकारी कारण को लेकर नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि पांच की संख्या में अपराधी आए थे। एक शख्स बाहर रुका और चार बदमाश अंदर दाखिल हुए। जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। पुलिस को शूटरों की तस्वीरें मिल गई हैं।
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। उसके बाद ज्यादा जानकारी दी जा सकेगी। आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि चंदन भी बड़ा अपराधी था। उसके खिलाफ हत्या और गंभीर अपराधों के दर्जनों मामले दर्ज हैं। सीसीटीवी से पता चला है कि हत्यारे बक्सर की ओर फरार हुए हैं। बक्सर पुलिस को सूचना दे दी गई है। फोटो भी भेज दिया गया है। जल्द सबकी गिरफ्तारी हो जाएगी।