प्रशांत किशोर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

प्रशांत किशोर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

प्रशांत किशोर ने राजेश साह नामक युवक की हत्या मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हत्याकांड के वक्त किशनगंज के एसपी रहे आईपीएस एमआर नायक की पत्नी ने एमजीएम कॉलेज से एमबीबीएस किया था. साथ ही, इस केस की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी एसके दुबे रिटायर होने के बाद उसी कॉलेज में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर बने. 2007 में हुई इस घटना में पटना हाईकोर्ट ने अब सीआईडी को जल्दी जांच करने का निर्देश दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. राजेश साह की मां अमला देवी को किशनगंज के कुछ भाजपा से जुड़े लोग फोन कर धमकी दे रहे हैं कि वे मीडिया के सामने न आएं.

क्या बोले प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने राजेश हत्याकांड के बारे में बताया कि 2007 में राजेश के घर के बगल में जमीन खरीद-बिक्री को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद एक दिन राजेश के दोस्त उसे मोटरसाइकिल पर कहीं ले गए. बाद में खबर आई कि भीड़ ने राजेश को पीटा और उसे दिलीप जायसवाल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया. दिलीप ने ही पुलिस को फोन कर बताया कि एक युवक को भीड़ पीट रही है.

परिवार को दो दिन तक राजेश से मिलने नहीं दिया गया. बाद में पुलिस ने राजेश पर ही आरोप लगाया कि वह दिलीप की हत्या के लिए पिस्तौल लेकर गया था, लेकिन दिलीप के समर्थकों ने उसे पीट दिया. उन्होंने आगे कहा कि आज तक जानकारी नहीं मिली कि राजेश की मौत पिटाई से हुई या उसे अस्पताल में ही जहर दे दिया गया.

राजेश की मां रोते हुए बोली- बहुत परेशान किया गया

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए राजेश की मां ने कहा कि दिलीप जायसवाल ने उन्हें बहुत परेशान किया और अब वे न्याय की गुहार लगा रही हैं. उन्हें अपने बेटे का शव तक देखने नहीं दिया गया. राजेश की बहन ने कहा कि 15 साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्रवाई का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ. राजेश की बहन ने गुस्से में कहा कि अगर हम लड़का होते, तो दिलीप जायसवाल को उसी वक्त मार देतीं.

पूरा बिहार करेगा आंदोलन

प्रशांत किशोर ने चेतावनी दी कि ये लोग भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ बोल रहे हैं. अगर इन्हें कुछ हुआ, तो पूरा बिहार आंदोलन करेगा. उन्होंने आगे कहा कि और भी बहुत सारे नेताओं का किस्तों में खुलासा किया जाएगा.

दिलीप जायसवाल बोले- छवि धूमिल करने की साजिश

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “छह जुलाई से एक बहुत ही सोची-समझी राजनीतिक साजिश के तहत मेरी छवि को धूमिल करने के लिए मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं. तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, ताकि जनता को गुमराह किया जा सके. मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे, निराधार और राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से प्रेरित हैं. हमें देश की संवैधानिक संस्थाओं पर पूरा भरोसा है. हकीकत तथ्यों पर आधारित होती है, अफवाहों पर नहीं.”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने अपने एक्स हैंडल पर जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर द्वारा उनपर लगाये गए आरोपों पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि – छह जुलाई से एक बहुत ही सोची-समझी राजनीतिक साजिश के तहत मेरी छवि को धूमिल करने के लिए मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं। तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, ताकि जनता को गुमराह किया जा सके। लेकिन स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे, निराधार और राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से प्रेरित हैं। देश की संवैधानिक संस्थाओं पर पूरा भरोसा है। हकीकत तथ्यों पर आधारित होती है, अफवाहों पर नहीं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेश साह की मां और बहन ने भी मीडिया के सामने अपनी बात रखी और दिलीप जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाए। रोते हुए बहन ने बताया कि उसे अपने भाई का मुंह भी नहीं देखने दिया गया। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने में एक साल लग गए। शिकायत करने गई तो एसपी ने कहा कि शादी करके जिन्दगी बसाओ, केस मुकदमे के चक्कर में मत पड़ो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!