प्रमोद कुमार मल्ल ने जिरादेई के मनिया में कुश्ती प्रतियोगिता में हुए शामिल, पहलवानों का बढ़ाया उत्साह
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता प्रमोद कुमार मल्ल ने मनिया में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में पहुंचकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
इस प्रतियोगिता में बलिया जिले के संजय पहलवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की।
कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न जिलों से आए पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, वहीं दर्शकों की भारी भीड़ ने पारंपरिक खेल कुश्ती के प्रति अपनी गहरी आस्था एवं उत्साह प्रकट किया।
प्रमोद कुमार मल्ल ने कहा कि – “कुश्ती हमारे देश की गौरवशाली परंपरा और ग्रामीण संस्कृति की धरोहर है। इस तरह के आयोजनों से युवा वर्ग में जोश और अनुशासन की भावना जागृत होती है। हमें गर्व है कि हमारी धरती पर ऐसे आयोजन निरंतर होते रहते हैं।”
प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर उन्होंने आयोजकों को बधाई दी और विजेता पहलवान संजय यादव सहित सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़े
जब आप संगठित होंगे तभी आपकी हर समस्या का समाधान सरकार करेगी
मोतीपुर बैंक डकैती में पुलिस की गलती से दो कुख्यात बरी
पटना में शिक्षा विभाग के अफसर के ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला
बनारस जा रहे वाहन से अवैध हथियार बरामद, पुलिस ने 5 तस्करों को दबोचा
मुंगेर से खगड़िया जा रहे दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
पटना में RJD नेता को गोली मारकर ऐसे फरार हुए शूटर, देखिए CCTV फुटेज में पूरी घटना