03 नवंबर,2025 से डॉ अंबेडकर भवन सिवान के संवाद कक्ष में कार्यरत होगा एकीकृत नियंत्रण कक्ष
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी सिवान ,डॉ आदित्य प्रकाश के आदेश के आलोक में 03 नवंबर के अपराह्न से 07 नवंबर,2025 के पूर्वाह्न तक मतदान समाप्ति के उपरांत ई वी एम/ वी वी पैट संग्रहण केंद्र पर अंतिम रूप से पोल्ड ई वी एम/वी वी पैट जमा होने तक 24 ×7 कार्यरत रहेगा।
एकीकृत नियंत्रण कक्ष में कम्युनिकेशन नियंत्रण कक्ष ,मीडिया नियंत्रण कक्ष एवं लाइव बेव कास्टिंग नियंत्रण का स्थापित किया जाएगा।
एकीकृत नियंत्रण कक्ष डॉ अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में स्थापित किया जाएगा। उपरोक्त नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मतदान के दिन घटित होने वाली घटनाओं/ शिकायत संबंधी कार्रवाई फेक न्यूज़ पर नियंत्रण, सोशल मीडिया पर नियंत्रण, सी विजील पर प्राप्त शिकायतों का समाधान,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों /सुझावों का समाधान इत्यादि कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने तथा मतदान की तिथि 06 नवंबर 2025 को आवधिक प्रतिवेदन संकलन एवं स-समय करने के उद्देश्य से एकीकृत जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है ।
जिला स्तर पर हेल्पलाइन सह- नियंत्रण कक्ष के प्रभारी श्री सुजीत कुमार ,जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सिवान मोबाइल नंबर- 94305573676 को नामित किया गया है।
उनके सहयोग हेतु श्रीमती तारिणी कुमारी डीपीओ आईसीडीएस, सिवान मोबाइल -94310 05032 को सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है।
*विधानसभा वार लैंडलाइन नंबर*
105-सिवान विधानसभा क्षेत्र के लिए दूरभाष सख्या- 06154-242000/
106-जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के लिए दूरभाष सख्या- 06154-242001है।
105- सिवान एवं 106- जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के टीम लीडर के रूप में शबनम नाजनीन, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सीवान मो0-7011644907 को नामित किया गया है।
107-दरौली (अ०जा०) विधानसभा क्षेत्र के लिए दूरभाष सख्या- 06154-242004
108-रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए दूरभाष सख्या- 06154-242005 है ।
107- दरौली (अ जा) 108- रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए टीम लीडर के रूप में
सुश्री रिचा वर्मा, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, सिवान। मो०- 9450100910 को नामित किया गया है।
109-दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के लिए दूरभाष सख्या- 06154-242007,
110-बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए दूरभाष सख्या- 06154-242008 है।
109-दरौंदा एवं 110-बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के टीम लीडर के रूप में सुश्री ममता कुमारी, अनुमण्डल कल्याण पदाधिकारी, महाराजगंज मो0-7762987601 को नामित किया गया है।
111-गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के लिए, दूरभाष सख्या- 06154-242013,
112-महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए, दूरभाष सख्या- 06154-242014 है।
111- गोरिया कोठी एवं 112- महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के टीम लीडर के रूप में
फरहीन मुमताज, अनुमण्डल कल्याण पदाधिकारी, सिवान सदर, मो0-8210348706 को नामित किया गया है।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सिवान सह- नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग।
यह भी पढ़े
एकमा में रंगोली बनाकर, दीपक जलाकर व कैंडल मार्च से मतदान हेतु फैलाई जागरूकता
सिधवलिया की खबरें : मतदान नजदीक आते चुनाव प्रचार परवान पर चढ़ा
आने वाला पांच साल बिहार औद्योगिक क्रांति के लिए जाना जाएगा – मंगल पांडेय
भोजपुरी के स्टार अभिनेता पवन सिंह अमनौर में मचाया धमाल
भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों पर साधा निशाना

