सिसवन की खबरें : जेनरल स्टोर की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के हसनपुरा में शॉर्ट सर्किट से जेनरल स्टोर की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया.हसनपुरा बाजार में एक जनरल स्टोर की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और आग पर काबू पाया। इस आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है.
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान बघौना गांव निवासी श्री राम साह के पुत्र सुनील कुमार शाह के रूप में हुई है। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष टुनटुन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
सिसवन पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत वाहन चेकिंग चला कर गाड़ियों के कागजात तथा डिकी की जांच की इस संबंध में थाना अध्यक्ष टुनटुन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत विभिन्न गाड़ियों के डिक्की तथा कागजात की जांच की गई।
यह भी पढ़े
‘लोकगीतों का समाजशास्त्र’ लोक की विलक्षण झलक देती है
क्या उत्तराखंड 25 वर्ष में बदल गया?
जो अपराध करेगा, उसे यमलोक जाना होगा- योगी आदित्यनाथ

