कल्याणी होम्यो क्लीनिक का हुआ उद्टन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान नगर के बाल्मीकि परिवार शीश महल स्थित शाहिल बरनवाल की अर्धांगिनी डॉ वैष्णवी बरनवाल के नूतन चिकित्सालय कल्याणी होम्यो क्लीनिक गुलज़ार बाज़ार फल मंडी सिवान का शुभ उद्घाटन समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ ।
उद्घाटन समारोह में अनेकों गणमान्य समाज सेवी उपस्थित हो कर नव चिकित्सका को आशीर्वाद प्रदान किया । इस अवसर पर अनेकों दीन दुखियों तथा रोगियों का निःशुल्क उपचार किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक भी उपस्थित हो कर डॉ वैष्णवी बरनवाल को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर परिवार के सगे संबंधित एवं अन्य लोगों ने दीर्घायु जीवन तथा सफल कार्य के लिए डॉ अली असगर सिवानी ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि होम्यो पैथिक में दक्ष महिला चिकित्सक की जरूरत है जिसकी पूर्ति डॉ वैष्णवी बरनवाल जैसे महिला चिकित्सक से संभव है।

पिता श्री विनोद बरनवाल रूपकला सिवान ने हृदय से आशीष देते हुए सदा सुखी संपन्नता धनधान्य भरा जीवन का ईश्वर से प्रार्थना किया।
डॉ वैष्णव वरनवाल ने कहा कि मैं सदा गरीबों का निःशुल्क उपचार किया करूंगी और अपने कार्य के प्रति सजग सच्चाई पारदर्शिता कर्मठता को अपनाते हुए कार्यरत रहूंगी।
यह भी पढ़े
अमनौर में अतिक्रमण हटाओ अभियान ढीला पड़ा
सोनपुर मेला में थिएटर कलाकारों की एचआईवी–टीबी जांच, स्वास्थ्य विभाग की अनोखी पहल
सीवान के नए जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय
बिहार में तेरह IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं
रघुनाथपुर : मुखिया रांधा साह के हत्यारों को गिरफ्तारी के लिए मुखिया प्रतिनिधि मंडल मंत्री से मिला
जामोबाजार पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गोवा अग्निकांड में 8 राज्यों के 21 लोगों की मौत
सिसवन की खबरें : कचनार गांव के वार्ड नंबर आठ में मुख्य सड़क पर बह रहा नाले का पानी


