एकमा बाजार में अवैध अतिक्रमण हटाने का 16 दिसंबर से नगर पंचायत प्रशासन चलाएगा विशेष अभियान
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, छपरा (बिहार):

सारण जिला के एकमा नगर पंचायत एकमा बाजार ने ब्लॉक रोड व स्टेशन रोड सहित बाजार स्थित सरकारी रास्तों, गलियों व नालों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी जारी की है। सोमवार को नगर पंचायत एकमा बाजार के कार्यपालक पदाधिकारी रमण राज के द्वारा जारी सूचना में स्पष्ट कहा गया है कि जिन लोगों ने अस्थायी या स्थायी निर्माण कर सार्वजनिक मार्गों पर कब्जा कर लिया है, वे अपने स्तर से अतिक्रमित हिस्सों को तुरंत हटा लें, अन्यथा नगर प्रशासन द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा।
नगर पंचायत प्रशासन ने बताया है कि इससे संबंधित तीन नोटिस पहले ही जारी किए जा चुके हैं। निर्धारित समयसीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के साथ-साथ नियमों के तहत जुर्माना भी वसूला जाएगा। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2025 के पहले तय की है।
16 दिसंबर से नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रमण राज के अनुसार स्थानीय पुलिस की सहायता से अतिक्रमण हटाया जाएगा। अभियान के दौरान उल्लंघनकर्ताओं से नियम के तहत जुर्माना वसूला जाएगा और हटाए गए हिस्सों को पुनः अतिक्रमित करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
नगर प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई केवल एक दिन की नहीं होगी, बल्कि नियमित अंतराल पर यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को रोजाना लगने वाले जाम से राहत दिलाना व आवागमन को सहज बनाना है।
उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सार्वजनिक मार्गों को सुचारू व बाधारहित रखना सभी की जिम्मेदारी है।
उल्लेखनीय है कि स्टेशन रोड एवं ब्लॉक रोड में सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सड़क दुर्घटना अथवा अन्य इमरजेंसी मरीज को लेकर आने वाले एंबुलेंस एंबुलेंस वाहनों सहित एकमा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को पकड़ने जाने वाले यात्रियों के वाहनों जाम में फंसने से काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
यह भी पढ़े
अमनौर में अतिक्रमण हटाओ अभियान ढीला पड़ा
सोनपुर मेला में थिएटर कलाकारों की एचआईवी–टीबी जांच, स्वास्थ्य विभाग की अनोखी पहल
सीवान के नए जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय
बिहार में तेरह IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं
रघुनाथपुर : मुखिया रांधा साह के हत्यारों को गिरफ्तारी के लिए मुखिया प्रतिनिधि मंडल मंत्री से मिला
जामोबाजार पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गोवा अग्निकांड में 8 राज्यों के 21 लोगों की मौत
सिसवन की खबरें : कचनार गांव के वार्ड नंबर आठ में मुख्य सड़क पर बह रहा नाले का पानी


