यूपी की प्रमुख : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचंड ठंड में भी सोमवार को जनसेवा का अनुष्ठान जारी रखा
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:

जनता के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचंड ठंड में भी सोमवार को जनसेवा का अनुष्ठान जारी रखा। प्रतिकूल मौसम के बावजूद उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन का आयोजन कर लोगों से मुलाकात की। उनकी समस्याएं सुनीं। समस्या लेकर आए लोगों से आत्मीयता से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘घबराइए मत, हर समस्या का समाधान कराएंगे, सरकार सबकी भरपूर मदद करेगी।’ जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और तत्परता से उसका समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण कराएं।
सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 150 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने का निर्देश दिया। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे। एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनीं। उन्हें आश्वस्त किया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे। किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रार्थना पत्रों को उन्होंने अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिया कि हर समस्या का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए।
कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा यदि कोई दबंग, माफिया किसी की जमीन जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। गरीबों को उजाड़ने वाले कतई न बख्शे जाएं। जहां पैमाइश की जरूरत हो, वहां पैमाइश कराकर विवाद का निस्तारण कराया जाए। पारिवारिक विवाद के मामलों में उन्होंने उभयपक्षों के साथ संवाद कर समाधान की राह निकालने के लिए निर्देशित किया।
जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन में भेजें। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी।
➡ लखनऊ- निजी एजेंसी को सौंपी जा सकती है डीएल टेस्टिंग, ड्राइविंग लाइसेंस टेस्टिंग अगले हफ्ते सौंपी जा सकती है, परिवहन विभाग ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कीं, बंथरा में निजी एजेंसी का डीएल टेस्टिंग सेंटर तैयार, आवेदकों अब वाहन चलाकर टेस्ट बंथरा में देना होगा, ट्रांसपोर्ट नगर का फिटनेस सेंटर बंद किया गया, वाहन फिटनेस जांच निजी एजेंसी कर रही, DL वेरिफिकेशन, बायोमेट्रिक RTO ट्रांसपोर्ट नगर में होंगे, टेस्टिंग के लिए आवेदकों को बंथरा तक जाना होगा
➡लखनऊ- ईरानी नस्ल का घोड़ा सुरक्षित बरामद हुआ, उन्नाव के पास मौरावां से घोड़ा बरामद हुआ, कर्बला तालकटोरा से चोरी हुआ था ज़ुल्जना, घोड़ा चोरी में पुलिस ने आरोपी अरेस्ट किया, शिया समुदाय की धार्मिक आस्था से जुड़ा घोड़ा
➡कानपुर- रेलवे मैदान में युवक की हत्या से सनसनी, नग्न अवस्था में खून से लथपथ मिला शव , कपड़े उतरवाकर बेरहमी से वारदात की गई, पुलिस मामले की कर रही है जांच पड़ताल , घटनास्थल से पुलिस ने बाइक बरामद की, गोविंद नगर थाना के निराला नगर की वारदात
➡ लखनऊ- निजी एजेंसी को सौंपी जा सकती है डीएल टेस्टिंग, ड्राइविंग लाइसेंस टेस्टिंग अगले हफ्ते सौंपी जा सकती है, परिवहन विभाग ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कीं, बंथरा में निजी एजेंसी का डीएल टेस्टिंग सेंटर तैयार, आवेदकों अब वाहन चलाकर टेस्ट बंथरा में देना होगा, ट्रांसपोर्ट नगर का फिटनेस सेंटर बंद किया गया, वाहन फिटनेस जांच निजी एजेंसी कर रही, DL वेरिफिकेशन, बायोमेट्रिक RTO ट्रांसपोर्ट नगर में होंगे, टेस्टिंग के लिए आवेदकों को बंथरा तक जाना होगा
➡बागपत- पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश घायल, मुठभेड़ में प्रदीप बावरिया, मोंटू बावरिया घायल, प्रदीप के खिलाफ कई जिलों में 21 मुकदमे दर्ज, बिनौली थाना पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
➡बरेली- कैफे में बजरंग दल के बवाल का मामला, इंस्पेक्टर प्रेमनगर राजबली की जांच शुरू, पीड़ितों का ही इंस्पेक्टर ने किया था चालान, पीड़ितों का शांति भंग में किया था चालान, SSP की नाराजगी के बाद 2 मामलों में जांच, लूट को छिनैती में दर्ज करने पर भी जांच, जांच के बाद इंस्पेक्टर राजबली पर होगी कार्रवाई
➡बरेली- सीयूजीएल काटेगा 50 हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन, उपभोक्ताओं पर बकाया है करीब 10 करोड़ रुपये, बार बार नोटिस के बाद भी नहीं जमा कर रहे बिल, बकाया वसूली के लिए न्यायालय में वाद होगा दाखिल
➡जालौन- कार सवार दबंगों ने युवक को पीटा, कार सवारों ने युवक पर किया हमला, युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, घटना के बाद मौके से कार सवार भागे, जालौन कोतवाली चुंगी नंबर चार की घटना
➡बागपत- युवक की पीट पीटकर की हत्या से दहशत, घर में ही चारपाई पर मिला हरीश का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा, शरीर पर चोट के निशान, लिवर फटा मिला, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की शुरू, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के जोनमाना की वारदात
➡आगरा – गृह कर के बड़े बकायेदारों पर निगम की कार्रवाई , एक दिन में करीब 38.64 लाख रुपए की वसूली, नगर आयुक्त के निर्देश पर सात संपत्तियां सील , दर्जन से अधिक पर कार्रवाई, एक का बैंक खाता सीज , लोहा मंडी, ताजगंज, हरी पर्वत जोन में विशेष अभियान
➡मथुरा- चुनावी रंजिश में फायरिंग, एक की हत्या, प्रधान पक्ष ने विरोधी पक्ष पर की फायरिंग, फायरिंग में एक भाई की मौत, दूसरा घायल, गोलीबारी से गांव में दहशत का माहौल बना, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, प्रधान योगेश सिंह, उदयवीर सिंह के बीच रंजिश, राधाकिशन के सिर में गोली मारकर की हत्या, जैंत के गांव नगला नेता की सनसनीखेज वारदात
➡हमीरपुर- DM की मंशा पर पानी फेर रहे हैं अधिकारी, इछौरा जिटकिरी 25/21 में अवैध मौरंग खनन, अफसरों ने माना, नदी की जलधारा में खनन, जलधारा में खनन पर अबतक कार्रवाई नहीं, विवेक श्रीवास्तव और सोहेल खान को संरक्षण, डिजीयाना इण्डस्ट्रीज के स्वामित्व वाली खदान, जलधारा में खनन के साक्ष्य,लेकिन कार्रवाई नहीं, सरीला SDM की बड़ी लापरवाही सामने आई
➡फिरोजाबाद- हिस्ट्रीशीटर भीकम मुठभेड़ में गिरफ्तार, सिरसागंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया, हिस्ट्रीशीटर भीकम के पैर में लगी गोली, हिस्ट्रीशीटर भीकम अस्पताल में भर्ती , एटा, फिरोजाबाद में करीब 2 दर्जन केस, एटा के थाना मलावन का गैंगस्टर भीकम
➡दिल्ली- FPI ने 2025 में 1.58 लाख करोड़ निकाले, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने राशि निकाली, भारतीय शेयरों से निकाली सबसे बड़ी राशि, वित्तीय सेवाओं, आईटी सेक्टर से निकासी, हेल्थ,मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र ने आकर्षित किया, 7 कंपनियों का पूंजीकरण 35 हजार करोड़ घटा, भारतीय मुद्रा में उतार-चढ़ाव बना बड़ी वजह, अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाना भी बड़ी वजह
➡दिल्ली- दिल्ली में ठंड के साथ साथ विजिबिलिटी जीरो, IMD द्वारा आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया, दिल्ली आने वाली कई फ्लाइटें डायवर्ट की गईं, दिल्ली से जाने वाली कई फ्लाइट्स हुईं कैंसिल, दिल्ली/NCR में प्रदूषण भी गंभीर श्रेणी में कायम, आज भी प्रदूषण का स्तर 400 दर्ज किया गया, दिल्ली के कई हिस्सों में AQI 450 के पार दर्ज
➡ऋषिकेश- वन भूमि सर्वे मामले को लेकर आक्रोश, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, भारी हंगामा, पौने तीन घंटे रोकी श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, वन विभाग की कार्रवाई का भारी विरोध , लोगों ने रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध कर दिया, मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया, पट्टे पर दी गई थी 2866 एकड़ वन भूमि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भूमि का सर्वे, जांच समिति पर सर्वे के दौरान पथराव किया, पथराव में कई पुलिस वालों को चोट लगी, पुलिस अफसरों ने कल रात फ्लैग मार्च किया
➡देहरादून – शिवराज सिंह चौहान का उत्तराखंड दौरा, केंद्रीय कृषि मंत्री पहुंचेंगे उत्तराखंड, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम करेंगे स्वागत, गोचर में किसान दिवस कार्यक्रम में जाएंगे, 4:15 बजे दिल्ली वापस होंगे शिवराज चौहान
➡देहरादून- देहरादून समेत आसपास क्षेत्र में घना कोहरा, हरिद्वार,उधमसिंह नगर, नैनीताल में कोहरा, पौड़ी जिले में घना कोहरा देखने को मिला, मैदानी क्षेत्रों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट , सूखी ठंड, पाले ने किया लोगों को परेशान
➡देहरादून- नस्लीय भेदभाव में मारे गए एंजेल चकमा, त्रिपुरा के 24 वर्षीय छात्र एंजेल की हत्या, घटना के 17 दिन बाद अस्पताल में मौत, आरोपी अविनाश नेगी, शौर्य राजपूत अरेस्ट, सूरज खवास, आयुष बदोनी, सुमित गिरफ्तार, उत्तर पूर्वी छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला , एंजेल चकमा को चीनी, मोमो कहा गया था।
यह भी पढ़े
फाइलों की धूल से निकलकर पर्दे पर गूंजेगा सच— फिल्म ‘सागवान’ में दिखेगा अंधविश्वास का खौफनाक चेहरा!
लायंस क्लब छपरा ने महर्षि बाबा लाल दास वेद विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के बीच किया कंबल वितरण
चांदी के बुद्ध मूर्ति को विधायक ने किया अवलोकन
पिकनिक एक आयोजन नहीं,बल्कि साथ होने का एहसास है
संपूर्ण सोशल मीडिया खुजलाहट से व्याकुल है,क्यों?


