देशरत्‍न डा0 राजेंद्र प्रसाद के आवास परिसर में तिरंगा लगाने को ले सीवान डीएम से  मिले  नीतीश कुमार  

देशरत्‍न डा0 राजेंद्र प्रसाद के आवास परिसर में तिरंगा लगाने को ले सीवान डीएम से  मिले  नीतीश कुमार
डा उदेश्वर कुमार सिंह लाए है झंडे की पाइप
बौद्ध स्तूप की भी हुई चर्चा ।
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा राजेंद्र प्रसाद के पैतृक आवास परिसर के सामने 108 फिट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने के लिए अंतराष्ट्रीय समाजसेवी डा उदेश्वर कुमार सिंह एवं  समाजसेवी नीतीश कुमार सिंह ने 2014 में 108 फिट का झंडे का पाइप जीरादेई में लाए।  परंतु पुरातत्व विभाग के नियम के पचड़े में फंसा रहा यह पुनीत कार्य ।  सिवान डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के अथक प्रयास से जीरादेई राजेंद्र उद्यान में झंडा लगाने की सहमति बनती दिख रही है ।

समाजसेवी नीतीश कुमार सिंह गत मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंच डीएम से झंडा लगाने पर विस्तार से चर्चा किया ।नीतीश ने बताया कि उदेश्वर बाबू के सौजन्य से बजाज कंपनी से बात कर 108 फिट का झंडे का पाइप हमलोग जीरादेई लाए है तथा उसी समय राष्ट्रपति एपीजी अब्दुल कलाम साहब से झंडारोहण के लिए निवेदन किया था जिसे स्वीकार भी किए थे परंतु पुरातत्व विभाग के नियम के पचड़े में यह पुनीत कार्य फंस गया ।

उन्होंने बताया कि इस पाइप को लगाने के लिए एक कंपनी को 30 लाख में टेंडर दिया गया था ।नीतीश कुमार ने बताया कि जीरादेई के तितिरा टोले बंगरा गांव में बौद्ध स्तूप है जिस स्थल पर शोधार्थी डा कृष्ण कुमार सिंह के अथक प्रयास से 2018 में भारतीय पुरातत्व विभाग ने परीक्षण उत्खनन भी किया जहां प्रचुर मात्रा में बौद्ध काल से संबंधित पुरातात्विक साक्ष्य मिला ।उन्होंने बताया कि इस स्थल पर देश विदेश के बौद्ध भिक्षुक एवं शोधार्थी शोध करने आते रहते है ।नीतीश ने बताया कि तीन रोज पहले जीरादेई के पास गोठी गांव के डीह पर पीपल के वृक्ष के जड़ के नीचे से चांदी का भगवान बुद्ध का मूर्ति मिलना तथा गुप्त काल का प्रचुर मात्रा में ईंट तथा मृदभांड मिलना बौद्ध स्थल को रेखांकित करता है ।

यह भी पढ़ें

हवनयज्ञ के साथ वर्ष 2025की विदाई

 सिधवलिया की खबरें : 20 लीटर कच्चा स्प्रीट  के साथ आरोपी  गिरफ्तार

गुरुकुल क्लासेज में मौखिक परीक्षा सह पुरस्कार वितरण, टॉप टेन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

कैंसर पिड़ित महिला को मिला मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से तिसरी बार 80,000 रूपए का सहायता राशि मिला

नशा मुक्त सीवान” अभियान के तहत सिवान पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मशरक की खबरें : कलयुगी पुत्र ने  बूढ़ी मां को मारपीट कर किया घायल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!