खेल हमें अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं – पप्पू यादव
मदारपुर पंचायत के बांसडीह में हर साल की भांति इस साल भी क्रिकेट मैच का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के मदारपुर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय ग्रीन पार्क स्टेडियम में ‘क्रिकेट का महासंग्राम’ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले में रज्जुपुर और महरूआ के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। जोश और जुनून से भरे इस मैच को देखने के लिए पूरे क्षेत्र से खेल प्रेमियों का सैलाब उमड़ पड़ा।
सांसद पप्पू यादव खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया किया राजुपुर ने टॉस जीतकर 360 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए 265 रन पर महुआ का टीम सिमट गई मैन ऑफ द मैच राजू पर के विकास कुमार को दिया गया
इस ऐतिहासिक मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में ‘गरीबों के मसीहा’ कहे जाने वाले चर्चित सांसद पप्पू यादव उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने न केवल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, बल्कि दर्शकों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र रही। आयोजन समिति ने सांसद का भव्य स्वागत किया और उनकी मौजूदगी को क्षेत्र के खेल जगत के लिए नई ऊर्जा बताया।
लोग पप्पू यादव को एक झलक देखने के लिए लोग ललाई थे इतनी भीड़ थी कि पप्पू यादव स्टेज पर भी ना चढ़ पाए और अपनी गाड़ी में से ही लोगों को तथा खिलाड़ियों को शील प्रदान किया सांसद पप्पू यादव ने घोषणा की यदि कोई भी गरीब का लड़का पढ़ना चाहता है या दौड़ कूद में इच्छुक है तो मैं उनके लिए फ्री में पढ़ाई की व्यवस्था करूंगा इस समारोह में अमनौर विधानसभा के प्रत्याशी सुनील कुमार राय मुखिया टीपू राय मुखिया सुनील कुमार राय मुखिया नागेश्वर चौहान तथा कई गण मन शिक्षक तथा पैक्स अध्यक्ष राजू राय बीडीसी सदस्य समेत कई गण मन लोग उपस्थित है
यह भी पढ़े
बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक फेरीवाले को गोली मार, घायल
मंत्री मंगल पांडेय द्वारा सिवान विधानसभा क्षेत्र में दही-चूड़ा भोज का आयोजन आज
ढाई दर्जन मामलों के वारंटी को चैनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीआइजी की फोटो का सोशल मीडिया पर दुरुपयोग, संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
Raghunathpur: रॉयल विद्या सदन में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ सफल समापन

