वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा कानून-व्यवस्था संधारण को लेकर रात्रि गश्ती दलों की सघन चेकिंग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

जिले में विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान विभिन्न स्थानों पर तैनात गश्ती दलों की सघन चेकिंग की गई।
इस क्रम में गश्ती दलों की उपस्थिति, ड्यूटी रजिस्टर, हथियार, वायरलेस सेट, वाहन की स्थिति एवं रात्रि गश्ती की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा गश्ती को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से संचालित करने, संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर
कड़ी निगरानी रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि रात्रि के समय गश्ती के माध्यम से आमजन में सुरक्षा का भरोसा कायम रखा जाए तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा स्पष्ट किया गया कि जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सारण पुलिस पूरी तरह सतर्क एवं प्रतिबद्ध है।
- यह भी पढ़े…………..
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदपुर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
- बसंत पंचमी पर प्रखंड में धूम, माँ शारदा की पूजा-अर्चना में उमड़ा जनसैलाब
- जी.एस.एम. सेंट्रल स्कूल में स्थापना दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
- महाराज डॉक्टर विभूति नारायण सिंह की जयंती पर मेधावी छात्रों को वितरण हुआ मेडल व उपाधि

