श्रद्धा और भक्ति के साथ की गई माँ सरस्वती की आराधना

श्रद्धा और भक्ति के साथ की गई माँ सरस्वती की आराधना

श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सीवन, (बिहार )।

सिवान जिला सहित दारौंदा प्रखण्ड के विभिन्न गांवों तथा शिक्षण संस्थानों में 23 जनवरी को वसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ज्ञान, संगीत, कला और विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की प्रतिमाएँ विधिवत रूप से स्थापित कर पूजन-अर्चन किया गया। अहले सुबह से ही पूजा पंडालों और विद्यालय परिसरों में विद्यार्थियों व भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow


ब्राह्मणों द्वारा पूजन कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार, हवन और पुष्पांजलि के साथ माँ सरस्वती की आराधना की गई।
प्रतिमा के साथ सजी वीणा की मधुर तान और श्वेत वस्त्रों में सजी माँ की छवि ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। छात्रों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने माँ से ज्ञान, विवेक और सद्बुद्धि का आशीर्वाद मांगा।
कई स्थानों पर बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन-कीर्तन भी प्रस्तुत किए गए।


वसंत पंचमी के अवसर पर शिक्षण संस्थानों में विशेष उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों ने अपनी पुस्तकों, कलम और वाद्य यंत्रों को माँ के चरणों में रखकर विद्या में उन्नति की कामना की। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि माँ सरस्वती की कृपा से क्षेत्र में शिक्षा, संस्कृति और कला का विकास हो, यही उद्देश्य है।
पूजन उपरांत प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरे क्षेत्र में “जय माँ सरस्वती” के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। अंत में श्रद्धालुओं ने माँ सरस्वती की कृपा सभी पर बनी रहे और गांव, समाज उन्नति के पथ पर आगे बढ़े, ऐसी मंगलकामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!