खगड़िया जिला के टॉप टेन सूची में शामिल पच्चीस हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

खगड़िया जिला के टॉप टेन सूची में शामिल पच्चीस हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

खगड़िया  जिला के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।उक्त अपराधी के संबंध में मोहा चौक के आसपास होने की सूचना प्राप्त हुई।

उक्त सूचना के आलोक में सहरसा जिला के काशनगर ओ पी एवं पटना एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा मोहा चौक पर छापेमारी कर अपराधी काशनगर थाना के बस्ती बिंद टोली निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है साइबर डीएसपी ने प्रेस वार्ता में कहा कि जिला के कुख्यात अपराधियों को पुलिस एवं एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि टॉप 10 में से 7 अपराधियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है।वहीं शेष बचे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी भी की जा रही है।उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी पवन कुमार के ऊपर सोनबरसा राज उदाकिशनगंज सहित अन्य जिलों में भी बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।जिसके उपर पच्चीस हजार का ईनाम रखा गया था।इसकी गिरफ्तारी से पुलिस को राहत मिली है।

खगड़िया में कुख्यात हिमांशु यादव गिरफ्तार, दियारा इलाके में आतंक का था दूसरा नाम, 50 हजार था इनाम

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के खगड़िया में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश हिमांशु यादव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. हिमांशु यादव पर 50 हजार का इनाम रखा गया था. बहरहाल हिमांशु यादव की गिरफ्तारी के बाद गोगरी दियारा इलाके में आम लोगों ने राहत की सांस ली है.

खगड़िया में कुख्यात हिमांशु यादव गिरफ्तार : बताया जाता है कि एसटीएफ और गोगरी थाना पुलिस ने कई कांडो में वांछित 50 हजार के इनामी अपराधी हिमांशु यादव को शिशवा दियरा से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी हिमांशु यादव के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली भी बरामद किया गया है.गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा गया हिमांशु : बताते चलें की हिमांशु यादव और उसका गिरोह खगड़िया जिले के गोगरी दियारा इलाके में आतंक का पर्याय बन गया था. यही वजह थी उसकी तलाश लगातार की जा रही थी.

इसी कड़ी में आज पुलिस कप्तान सागर कुमार को हिमांशु यादव के छिपे होने की खबर मिली. इसके बाद एसटीएफ और जिला पुलिस का टीम गठन कर हिमांशु यादव की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई.हिमांशु यादव पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, रंगदारी जैसे कई कांड दर्ज हैं. पुलिस लंबे समय से उसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत थी. वहीं लगातार एसटीएफ की टीम भी हिमांशु यादव की गिरफ्तारी को लेकर जिले में गुप्त अभियान चला रही थी. सागर कुमार, एसपी, खगड़िया

किशनगंज : टॉप 20 बदमाश सहित तीन बदमाशों को किया गया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

किशनगंज,एसपी डा. इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में पुलिस टीम ने टॉप 20 में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है व दो अलग अलग मामलों में शामिल दो बदमाशों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने पोठिया फूलहारा निवासी माजिद अली, नया बस्ती बक्सा निवासी पेश मोहम्मद को व एक अन्य को गिरफ्तार किया है। माजिद अली के विरुद्ध पौआखाली थाने में दो मामले, बहादुरगंज थाने में एक , टेढ़ागाछ व गरवनडांगा थाने में एक-एक मामले दर्ज हैं। टीम में पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सतीश कुमार तिवारी, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक मनीषा कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक मुरारी शर्मा शामिल थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!