सुपौल में लूट के दौरान शख्स की हत्या, मौत के बाद बवाल, उग्र भीड़ का पुलिस पर हमला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सुपौल में लूटपाट के दौरान विरोध करने पर एक शख्स की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रविवार (20 अप्रैल) की रात की है. लौकहा थाना क्षेत्र के बरुआरी गैस गोदाम के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. मृतक की पहचान गंगापट्टी के वार्ड नंबर 14 निवासी राजमिस्त्री मो. जहांगीर के रूप में हुई है. परसरमा गांव में निर्माण कार्य के बाद मो. जहांगीर अपने घर लौट रहे थे.परिजनों ने बताया कि मो. जहांगीर जब अपने घर लौट रहे थे तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोका और लूटपाट करने लगे.
विरोध करने पर गोली चला दी जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही लौकहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम हुआ. इस बीच सुपौल के एसपी शैशव यादव भी मौके पर पहुंचे. घटना की गंभीरता को देखते हुए लौकहा थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. …और उग्र लोगों का फूटा गुस्सा उधर पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो उठा. आक्रोशित लोगों ने एसपी के जाने के बाद सड़क जाम कर दिया.
हंगामा करने लगे. परिजन और स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे. देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव कर दिया. इस दौरान एक पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया. हत्या की इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी ने बताया कि ग्रामीणों का आक्रोश काफी अधिक है. हम लोग फिलहाल थाना परिसर में सुरक्षित हैं. उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है. स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़े
शादी समारोह में अपराधियों ने सात लोगों को मारी गोली
आयुष विवि के प्रथम दीक्षांत समारोह की सफलता के बाद कुलपति ने दी बधाई
सेवाश्री पुरस्कार 2025 के नामांकन 1 मई से होंगे प्रारंभ – युवा अध्यक्ष अखिल नाथ ने की घोषणा
मरीजों के लिए संजीवनी बन रहा श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय