आदापुर प्रखंड अंतर्गत भारत – नेपाल बॉर्डर पर दोनों देशों के सुरक्षाबलों के बीच बैठक हुई आयोजित, कई मुद्दों पर बनी सहमति

आदापुर प्रखंड अंतर्गत भारत – नेपाल बॉर्डर पर दोनों देशों के सुरक्षाबलों के बीच बैठक हुई आयोजित, कई मुद्दों पर बनी सहमति

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्री नारद मीडिया, मोतीहारी , बिहार

:– उक्त बैठक में नेपाल सशस्त्र प्रहरी के उच्च अधिकारी एवं भारत के SSB के 71 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव सहित दोनों देशों के सुरक्षा बल मौजूद थे।

:– आदापुर में SSB के 71 वी वाहिनी और भारत नेपाल सीमा पर नेपाल सशस्त्र प्रहरी के साथ बैठक कर सीमा पर सुरक्षा तथा आपसी सहयोग बनाने को लेकर हुई सहमति

:- भारत नेपाल सीमा पर स्थित नो मैंस लैंड पर दोनों तरफ 10 गज की दूरी तक कोई भी अतिक्रमण नहीं करेगा और गंदगी नहीं फैलाए गा , दोनों देशों की पेट्रोलिंग पार्टी लगातार गस्ती की बनी सहमति

 

पूर्वी चंपारण के आदापुर प्रखंड कोरैया ग्राम में स्थित , एसएसबी के 71 वी वाहिनी के द्वारा भारत नेपाल सीमा पर रक्षा तथा आपसी सहयोग को लेकर बैठक संपन्न हुआ| जिसमें नेपाल सशस्त्र प्रहरी के उच्च अधिकारी सहित SSB के 71 वी वाहिनी के सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव सहित अन्य सिपाही मौजूद थे| साथ ही बैठक मेे दोनों देश के ग्रामीणों ने भी भाग लिया | बैठक में नेपाल सशस्त्र प्रहरी के इंस्पेक्टर द्वारा दोनों देश के लोगों के बीच किसी तरह का कोई विवाद ना हो और आपसी सहयोग हमेशा बना रहे तथा कोरोना के लेकर किस तरह से खुद का बचाव करें सारी बातों को बताया गया| साथ ही सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव के द्वारा भी सारी बातों को बताया गया जिसमें उन्होंने यह कहा भारत नेपाल सीमा पर स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का होना बहुत जरूरी है जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके साथ ही सहायक कमांडेंट के द्वारा , भारत नेपाल सीमा पर ग्रामीण क्षेत्रों में एसएसबी के द्वारा जितने भी पोस्ट बनाए गए हैं सभी पोस्टों पर तैनात सिपाहियों से यह कहा गया है कि के दिन सुबह शाम गांव के जो बच्चे इधर उधर घूमते हैं उन्है बैठाकर पढ़ाना है जिससे वह गलत रास्ता ना पकड़े अपने भविष्य को अच्छा कर सके| सहायक कमांडेंट के इस पहल के बाद गांव के बच्चों मैं बहुत उत्साह है तथा सिपाहियों के द्वारा बहुत ही बेहतरीन शिक्षा गांव के बच्चों को दी जा रही है| इस पहल के बाद नेपाल सशस्त्र प्रहरी के उच्च अधिकारियों ने यह कहा कि वह भी अपने तेरे में सहायक कमांडेंट के द्वारा जो काम किया जा रहा है वही वह करेंगे इससे उनके क्षेत्र के बच्चों मेंइ भी हर तरह का विकास हो सके | आने वाले दिनों में ऐसे प्रयासों से भारत नेपाल सीमा पर जो ग्रामीण रह रहे हैं उनके बच्चों का भविष्य जरूर उज्जवल होगा तथा वाले दिनों में बच्चे जो हैं गलत रास्तों को नहीं पकड़ेंगे| इसके साथ ही दोनों पक्षों के द्वारा कोरोना को लेकर गांव वालों को बताया गया कि उन्हें अपनी सुरक्षा कैसे करनी है था अगर किसी को यह बीमारी हो जाती है उसकी देखभाल कैसे करनी है सभी गांव वालों में इसको लेकर काफी उत्साह देखा गया|, एसएसबी नेपाली सशस्त्र प्रहरी के द्वारा भी समझाया गया कि भारत नेपाल सीमा , पर स्थित नो मैंस लैंड , 10 गज तक कोई भी गंदगी नहीं फैलाए गा ना ही किसी तरह का कोई सामान रखेगा दोनों देशों की पेट्रोलिंग पार्टी लगातार गश्त करती हैं विक्रम में नो मैंस लैंड पर रखे हुए सामानों के कारण काफी समस्या खड़ी हो जाती है इसको लेकर भी ग्रामीणों को जागरूक बनाया गया गांव में या अपने घरों में साफ-सफाई विशेष ध्यान देने की भी बात कही गई| ग्रामीणों के द्वारा भी यह संकल्प लिया गया कि उनके द्वारा किसी तरह की कोई गंदगी नहीं फैलाई जाएगी तथा अपने अपने सीमा के अंदर हैं काम करना है वह करें

Leave a Reply

error: Content is protected !!