कोसी में हुआ नया सवेरा, सपना हुआ साकार,कैसे?

कोसी में हुआ नया सवेरा, सपना हुआ साकार,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये झंझारपुर-निर्मली रेलखंड और निर्मली-आसनपुर कुपहा नयी रेल लाईन का उद्घाटन और नये रेल खंड पर ट्रेन सेवाओं का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इस दौरान कई रेल यात्री ऐतिहासिक पल के साक्षी बने. मालूम हो कि साल 1934 में आये भूकंप में रेल पुल बह जाने के बाद से रेल मार्ग बाधित हो गया था.

लंबे समय से था इस ऐतिहासिक पल का इंतजार

 इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं कि फिर से मिथिलांचल का कोसी और कमला क्षेत्र एक हो गया. इससे व्यापारिक संबंध के साथ-साथ रोजगार के काफी अवसर अब बढ़ जायेंगे. पहले जो भी स्टेशन के आसपास दुकानें थीं, बंद हो चुकी थीं. अब फिर से रोजगार का अवसर मिलेगा. रेलयात्री जयनारायण पासवान ने कहा कि पहले निर्मली और झंझारपुर जाना होता था, तो समस्तीपुर दरभंगा होकर जाना पड़ता था. अब सहरसा से दरभंगा के बीच ट्रेन सेवा शुरू होने से अब जाना आसान होगा. कम किराये में निर्मली तक पहुंच सकेंगे.

रेल नेटवर्किंग सेवा शुरू होने से दिख रहा एक नया सवेरा

अब सुपौल से दरभंगा जाना आसान हो गया. पहले खगड़िया समस्तीपुर होकर जाना पड़ता था. अब कम समय में कम किराये पर आसानी से पहुंच सकेंगे. अब रोजगार के भी साधन बढ़ेंगे. सहरसा निवासी रेल यात्री नीरज यादव ने कहा कि आज काफी खुशी का दिन है. कोसी से मिथिलांचल के बीच रेल सेवा शुरू होने से एक बार फिर से रोजगार और विकास का नया रास्ता खुला है. इस वैकल्पिक मार्ग से रोजगार के साधन बढ़ेंगे. कोसी और मिथिलांचल के बीच अब कोई अंतर नहीं रह जायेगा.

करीब 88 वर्षों बाद दो भागों में विभाजित कोसी और मिथिलांचल के बीच एक बार फिर से रेल सफर शुरू हो गया. झंझारपुर से सहरसा के बीच एक बार फिर से विकास की सीटी बजने लगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से झंझारपुर से सहरसा के बीच 05553 सवारी ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. तेनुघाट, अंकोलेकर, झंझारपुर में पहले से तैयारियां पूरी थी. सीपीआरओ राजेश कुमार के अलावा समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम आलोक अग्रवाल भी मौजूद थे. इसके अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

झंझारपुर से सहरसा तक चलायी गयी ट्रेन

कोसी और मिथिलांचल क्षेत्र की बड़ी आबादी के लिए रेल के इस विशाल नेटवर्क से जुड़ने के बाद समृद्धि, आर्थिक और विकास का एक नया द्वार खुल जायेगा. हालांकि, रेल मंत्री द्वारा उद्घाटन को लेकर शनिवार को रूटीन ट्रेन झंझारपुर से सहरसा के बीच ही चलायी गयी. रविवार से लहेरियासराय से दरभंगा वाया झंझारपुर, सकरी, आसनपुर, सरायगढ़, सुपौल होकर तीन सवारी डेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. रेलवे की यह पहली उपलब्धि होगी, जहां बड़ी रेल लाइन लोकार्पण के दौरान तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकेगा.

डीआरएम ने कहा ऐतिहासिक उपलब्धि

समस्तीपुर डिविजन के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 1934 के बाद एक बार फिर से कोसी और मिथिलांचल एक होगा. समृद्धि और विकास के पथ पर एक नया रास्ता खुलेगा. फारबिसगंज रूट चालू होने के बाद कोसी और मिथिलांचल का सीधा संपर्क पूर्वोत्तर राज्य से होगा. भविष्य में कई नयी ट्रेन चलाने का भी प्रपोजल है.

सीपीआरओ ने कहा मधुर होंगे संबंध

हाजीपुर मुख्यालय के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कोसी और मिथिलांचल के बीच नये सेक्शन पर रेल मंत्री द्वारा वीडियो लिंक के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखायी गयी. इस दौरान झंझारपुर से सहरसा के लिए सवारी ट्रेन चलायी गयी. रविवार से लहेरियासराय से दरभंगा होकर सहरसा का बीच तीन सवारी ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. रेल नेटवर्किंग सेवा शुरू होने से कोसी और मिथिलांचल के बीच और भी बेहतर संबंध बनेंगे. कोसी क्षेत्र का मक्का सीधा नेपाल जा सकेगा. व्यापारिक संबंध के साथ मधुर संबंध भी बनेंगे. हजारों लोगों को रोजगार का एक नया अवसर मिलेगा. समृद्धि और आर्थिक विकास का एक नया रास्ता खुल गया है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!