निष्पक्ष और सफ़लता पूर्वक मतदान संपन्न करा देना मतदान अधिकारियों की कर्मठता और तन्‍मयता  करता है पेश

निष्पक्ष और सफ़लता पूर्वक मतदान संपन्न करा देना मतदान अधिकारियों की कर्मठता और तन्‍मयता  करता है पेश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

डी ए वी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में 26 कमरों  में चल रहा है लोकसभा चुनाव के मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

विश्व के श्रेष्ठतम लोकतांत्रिक देश भारत मे चुनाव जैसे कठिन कार्य को निष्पक्ष और सफ़लता पूर्वक संपन्न करा देना मतदान अधिकारी/कर्मियो की कर्मठता, तन्म्यता तथा उनकी योग्यता को वैश्विक स्तर में अनोखे अंदाज में पेश करता है। लोक सभा निर्वाचन 2024को निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न होना निर्वाचन में शामिल सभी मतदान अधिकारी/कर्मियो के परस्पर सक्रिय सहयोग पर निर्भर करता है। इसके लिए जिम्मेदार मास्टर ट्रेनर ईवीएम मशीन, वीवीपीट द्वारा मतदान संचालन प्रक्रिया के कार्यों को पूर्णतः अवगत कराते हुए देखे गए।

डी ए वी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी विश्वमोहन कुमार सिंह, प्रशिक्षण कोषांग नोडल अधिकारी संयुक्त रूप से कमरा संख्या एक से लेकर 26कमरों का सतत निरीक्षण कर चुनावी प्रक्रिया में शामिल मतदान कर्मियो से मतदान अपनाई जाने वाली कार्यों से जुड़े हुए प्रश्न किया जिसका सम्यक उत्तर नही मिलने पर विशेष ध्यान रखने की बात उपस्थित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान अधिकारी/कर्मियो से कही।

 

मतदाता के आयु के सम्बंध में यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो निर्धारित प्रपत्र पर घोषणा पत्र भरवाकर उसे मतदान की अनुमती दी जाय। यदि मतदाता यह शिकायत करता है कि उसने जिसे अपना मत दिया है वी वी पैंट पर उसकी पर्ची प्रिंट न होकर दूसरे उम्मीदवार की पर्ची प्रिंट हुई है तो येसी दशा में मतदाता को 49AMA के अधीन घोषणा पत्र भरवाकर परीक्षण मत डालने की सुविधा दी जायेगी साथ ही साथ पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदाता को स्पष्ट रूप से बताएं कि यदि उसकी कथन गलत पाई गई तो उनके खिलाफ आई पी सी की धारा 177के तहत छः माह तक की कारावास, 1000रु का अर्थ दंड या दोनो दिया जा सकता है।

सहायक केंद्र प्रभारी विकास कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, संजय राय, संतोष ओझा, देवेंद्र कुमार, बिनोद कुमार ने बताया कि महिला मतदाता के सम्बंध में विशेष ध्यान/सुविधाए रखना सुनिश्चित किया जाना है। महिला मतदाता को मतदान केंद्र में प्रवेश पर अलग लाईन बनाना, मतदान केन्द्र के अंदर प्रवेश पर वरीयता, महिला की गोद में नवजात शिशु है तो उसे विशेष प्राथमिकता दें साथ ही सुनिश्चित किया जाना है कि मतदान हेतु महिलाए काफी समय तक पंक्ति में खड़ा न हो। महिला मतदाताओं के पहचान में अनायशक रूप से परेशान नही किया जाना है। अमिट स्याही निर्धारित स्थान पर बीना हाथ छुए स्टिक के द्वारा लगाना है।

 

जानकारी अच्छी सफलता पक्की
लोक सभा निर्वाचन 2024चुनावी प्रशिक्षण प्रथम चरण का कार्य लगातार सातवे दिन जिला मुख्यालय स्थित छः केंद्रों पर पूर्वाहन 10बजे से प्रारंभ हो संध्या 5बजे तक चला। बताते चलें कि सिवान लोक सभा चुनाव आगामी 25मई को निर्धारित है। बीना किसी तकनीकी अवरोध के चुनाव कार्य संपन्न हो इसके लिए जिम्मेदार मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है।
कुमार राजकपूर मास्टर ट्रेनर ने बताया कि जानकारी अच्छी, पुष्ट और निर्वाचन आयोग द्वारा ज़ारी किया गया मार्ग दर्शन का अक्षरशः पालन ईमानदारी पूर्वक करना हम सभी मतदान कर्मियो का कर्तव्य होता है सफल चुनाव कार्य सुनिश्चित है।

 

मतदान अभिकर्ता को इस संघतरीके से बैठने की व्यवस्था करनी होगी ताकि वे किसी निर्वाचक का चेहरा जब कभी भी वह मतदान केन्द्र में प्रवेश करे, देख सके और प्रथम मतदान अधिकारी के द्वारा पहचान के दौरान आवयश्कता पड़ने पर निर्वाचन की पहचान को चुनौती दे सके।

यह भी पढ़े

अगर आप पुत्र चाहते हैं तो करें यह घरेलू उपाय 

अब सीवान की सड़कों पर स्नैचर्स का कब्जा, सो रही पुलिस!

निजी संपत्ति का अधिग्रहण नहीं किया जा सकता- सुप्रीम कोर्ट

लू की मार से मिलेगी राहत-मौसम विभाग

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!